उमा को यात्रा में नहीं बुलाने पर सुरजेवाला का तंज, BJP के सीनियर नेताओं पर कही ये बड़ी बात

रवीशपाल सिंह

04 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 4 2023 1:49 PM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी घमासान मचा हुआ है. सियासी पारा चढ़ा है. बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है और कांग्रेस के मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भोपाल में हैं. दो दिन से वह बीजेपी को जोरदार तरीके से घेर रहे हैं. उन्होंने पूर्व सीएम और बीजेपी नेता उमा भारती […]

randeep surjewala taunts on not inviting Uma bharti to Jan Ashirwad Yatra mp election

randeep surjewala taunts on not inviting Uma bharti to Jan Ashirwad Yatra mp election

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी घमासान मचा हुआ है. सियासी पारा चढ़ा है. बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है और कांग्रेस के मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भोपाल में हैं. दो दिन से वह बीजेपी को जोरदार तरीके से घेर रहे हैं. उन्होंने पूर्व सीएम और बीजेपी नेता उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है. सुरजेवाला ने कहा- भारतीय जनता पार्टी की आदत अपने सब नेताओं को अपमानित करने की रही है. मोदी और शिवराज सरकार ने लगातार अपने वरिष्ठ लोगों को दरकिनार किया है. प्रधानमंत्री जी ने अपने गुरू लालकृष्ण आडवाणी को बर्फ में दबा दिया जिन्होंने मुरली मनोहर जोशी को रिटायर्ड कर दिया.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के गुरू गुजरात के मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी को रिटायर्ड कर दिया. यह एक लंबी लिस्ट है, हम उनके परिवार पर कोई टिप्पणी नहीं करते, वह जानें. लेकिन हिंदुस्तान की संस्कृति है जो अपने बुजुर्गों का तिरस्कार करते हैं उसे भगवान में माफ नहीं करता है.

सुनिए सुरजेवाला ने क्या कहा?

Loading the player...

इस आदमी को जल्दी निकालो, वरना पूरा प्रदेश बेच देगा: सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला सोमवार को भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा- ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नींद कैसे आती है. बीजेपी सरकार ने प्रदेश की संपत्ति बेचकर साढ़े 18 साल में 4 लाख 22 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया. इस कर्ज को भाजपा वालों के बाप चुकाएंगे या दादा चुकाएंगे. गांव में कहा जाता है कि कर्ज लेकर जो वापस न दे उसे गांव से निष्कासित कर देते हैं. शिवराज तो तनख्वाह भी कर्ज लेकर दे रहे हैं. इस आदमी को जल्दी निकालो वरना यह पूरे प्रदेश को बेच देगा.’

मुख्यमंत्री को कहा धोखेबाजों का सरदार

सुरजेवाला ने कहा, ‘मध्यप्रदेश के साढ़े आठ करोड़ लोगों ने कांग्रेस पार्टी को मैंडेट दिया. शिवराज सिंह चौहान ने वेश बदलकर ठगी की और कुछ विरोधियों से मिलकर सरकार बना ली. धोखेबाजों के सरदार शिवराज सिंह चौहान ने सरकार बना ली. ऐसी सरकार की विदाई का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि 18 साल में 30 हजार किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो गए. 38 हजार से ज्यादा महिलाओं से इस प्रदेश में दुष्कर्म हुए. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले दतिया में दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म हुआ.’

सुरजेवाला ने कहा कि कमलनाथ जी ने आज बेटियों से वादे किए हैं कि अलग अदालत बनेगी जो केवल महिला अपराधों के मामले में दंड देगी. हर थाने के अंदर महिला अत्याचार के खिलाफ एक विशेष सेल बनेगी. अगर किसी ने बहन बेटी की तरफ आंख उठाकर देखा तो 12 घंटे में वह जेल की सलाखों के पीछे होगा.

बहनों को झूठ के 1000 नहीं सच के 1500 रुपये चाहिए: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने 18 साल में बहनों के लिए कुछ किया नहीं. अब मध्यप्रदेश की संपत्ति गिरवी रखकर बहनों को झूठ के 1000 रुपए भेज रहे हैं. उन्हें झूठ के 1000 नहीं, सच के 1500 रुपए चाहिए. सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग आदिवासी भाइयों के ऊपर पेशाब करते हैं. दलित अत्याचार में मध्य प्रदेश नंबर वन है. बाल अपराधों में नंबर वन प्रदेश बन गया है.’

    follow google newsfollow whatsapp