सागर में दलित परिवार से मिले दिग्विजय सिंह, बंधवाई राखी; फिर इस मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

हिमांशु शिवा

30 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 30 2023 3:40 PM)

  Digvijay Singh in Sagar: मध्य प्रदेश के सागर की खुरई विधानसभा के बरौदिया नौनागिर गांव में हुए दलित युवक हत्याकांड और मां को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में सियासत थम नहीं रही है. आज (बुधवार) पीड़ित दलित परिवार से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता राय के साथ पहुंचे. वह मृतक के […]

Digvijay met a Dalit family in Sagar, tied rakhi to the deceased's sister, this minister made serious allegations

Digvijay met a Dalit family in Sagar, tied rakhi to the deceased's sister, this minister made serious allegations

follow google news

 

यह भी पढ़ें...

Digvijay Singh in Sagar: मध्य प्रदेश के सागर की खुरई विधानसभा के बरौदिया नौनागिर गांव में हुए दलित युवक हत्याकांड और मां को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में सियासत थम नहीं रही है. आज (बुधवार) पीड़ित दलित परिवार से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता राय के साथ पहुंचे. वह मृतक के परिजनों से बंद कमरे में मिले और उसकी बहन से राखी बंधवाई. इसके साथ ही कहा कि अब ये मेरा परिवार है. उन्होंने कहा कि अब हर राखी वो इसी गांव में पीड़ित परिवार के साथ मनाएंगे. उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दिग्विजय सिंह ने यहां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- “अगर 2019 के आरोप पर इन लोगों के खिलाफ पुख्ता सख्ती कर दी होती तो आज नितिन की हत्या करने की हिम्मत ही नहीं होती. मंत्री का दबाव है, पुलिस गुलामी कर रही है. 2019 में मृतक नितिन के भाई के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे पैर चटवाये थे. वहीं अभी की घटना में नितिन सब्जी लेने गया था. उसके साथ मारपीट की मां बचाने पहुंची उसको निर्वस्त्र कर दिया. हाथ तोड़ दिया बच्ची का मोबाइल फोन छीन लिया इसको कहा कि तेरे खिलाफ तो 376 करेंगे तेरे खिलाफ दौड़कर जाकर अपने चाचा के घर जाकर छिपी.”

दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए कहा- “न दस फ़ीट गहरे गड्ढे में गाड़ने के दावे करने वाले मुख्यमंत्री आए. न स्थानीय मंत्री ने दबंगों का साथ छोड़ा. बस दिखावे के रूपये बांटकर पीड़ितों का मुंह बंद कराने की कोशिश की गयी. अधूरा एफ़आइआर लिखा और महिलाओं के साथ हुई ज़्यादती को दबा दिया.”

दिग्विजय बोले- बर्खास्त करिए मंत्री भूपेंद्र को

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा- “मोदी जी आप संत रविदास जी का मंदिर तो बनाते हैं लेकिन आपके मंत्री अनुसूचित जाति के परिवारों पर क्या अत्याचार कर रहे हैं कभी सोचा है आपने, अरे बर्खास्त करिए इस भूपेंद्र सिंह को अगर आप में साहस है नरेंद्र मोदी जी, अगर आप में साहस है शिवराज सिंह चौहान तो बर्खास्त करो ऐसी मंत्री को, जिसकी दबंगई से आज बेचारे अहिरवारों की जमीन छीन कर कब्जा कर लिया कोई बोल नहीं सकता यह क्या हो रहा है क्या तरीका है? इन पर दवाब डाला जा रहा है रात को अगर कुछ लड़के हमारे सागर से नहीं आए होते धर्मेंद्र बगैरह इन्होंने तो उनकी अंत्येष्टि कर दी होती नितिन की, लेकिन यहां पर जिला कलेक्टर आए उन्होंने वादा किया.”

10 FIR हो जाएं, मैं सामाजिक समरसता का पक्ष लेता रहूंगा: दिग्विजय

दमोह में हुई एफआईआर पर दिग्विजय सिंह ने कहा उनके पास सूचना आई जो डीजीपी को उन्होंने दी, इसमें मैंने क्या गलती की. इसके साथ ही उन्होंने कहा की एफआईआर हुई है होती रहे. ऐसी 10 एफआईआर होती है. मैं सामाजिक समरस्ता का पक्षदर हूं. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के लिए मैं लड़ाई लड़ता हूं. उनकी एकता के लिए और यह जो दंगा-फसाद कराते हैं. इस प्रकार से धार्मिक उन्माद फैला के झूठी खबरें फैला कर इस पार्टी के जितने बड़े नेता हैं इनसे बड़ा झूठा कोई होगा नहीं.

भूपेंद्र सिंह बोले- ये दिग्विजय सिंह की चुनावी राखी

मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है की ये दिग्विजय सिंह की चुनावी राखी है, फोटो सेशन करवाने के लिए वह आए हैं. कांग्रेस जानती है कि अब एससी वोटर उनके साथ नहीं है. उन्होंने दिग्विजय सिंह से सवाल भी किया है कि जब कांग्रेस की सरकार रहते धनप्रसाद को जिंदा जलाया गया था तब यह कहां थे?

    follow google newsfollow whatsapp