BJP विधायक बहादुर सिंह का वीडियो वायरल, बोले- ‘क्षेत्र के लोगों में बहुत गुस्सा’

संदीप कुलश्रेष्ठ

06 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 6 2023 5:21 AM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (mp chunav 2023)  से पहले नेताओं की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है. उज्जैन के महिदपुर से विधायक बहादुर सिंह चौहान अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों मे बने रहते हैं. फिलहाल एक आयेाजन के दौरान विधायक ने भरे मंच से बीजेपी पार्टी (bjp) को चेतावनी दे […]

Video of BJP MLA Bahadur Singh went viral, said- 'There is a lot of anger among the people of the area'

Video of BJP MLA Bahadur Singh went viral, said- 'There is a lot of anger among the people of the area'

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (mp chunav 2023)  से पहले नेताओं की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है. उज्जैन के महिदपुर से विधायक बहादुर सिंह चौहान अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों मे बने रहते हैं. फिलहाल एक आयेाजन के दौरान विधायक ने भरे मंच से बीजेपी पार्टी (bjp) को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में बहुत गुस्सा है. उस गुस्से को वो रोक रहे हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री (cm shivraj) और प्रदेश अध्यक्ष (vd sharma) को भी बता चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

वायरल वीडियो में बहादुर चौहान सभा में बैठे लोगों से पूछते हैं अगर, घोषणा करूं तो कितने लोग भोपाल (bhopal) जाओगे. खाने की व्यवस्था खुद कर लोगे? तो लोग हाथ उठाकर कहते हैं कि हां कर लेंगे. इसके बाद विधायक कहते हैं आलोक जी, हमारे कुछ लोगों को मिलवाओ, उनसे मिलना चाहते हैं. अगर नहीं मिलवाया तो इसका घाटा , आलोट, आगर, तराना और बड़नगर में होगा.

कुछ लोग षड़यंत्र रचकर विधानसभा को खतरे में डाल रहे

वायरल वीडियो में विधायक कहते हैं, उज्जैन (ujjain)  जिले के 10-20 लोग षड्यंत्र कर विधानसभा (vidhansabha)  को खतरे में डाल रहे हैं. इस वायरल वीडियो (viral video) के बारे में जब बीजेपी जिला महामंत्री विशाल राजोरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो विधानसभा सम्मेलन का लग रहा है. वर्तमान विधायक अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करते हैं.

वीडियो में कुछ भी  निगेटिव नहीं – जिला महामंत्री

विशाल राजोरिया ने कहा कि वीडियो में नेगेटिविटी का कोई माहौल नहीं दिख रहा है. वो अपने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम कर रहे हैं. यहां का वातावरण बहुत अच्छा है. सभी बहुत उत्साहित हैं. अगले चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

ये भी पढ़ें; छिंदवाड़ा: धीरेंद्र शास्त्री की श्री रामकथा में उमड़े लाखों लोग, कमलनाथ ने कहा आप आए हमारा सौभाग्य

    follow google newsfollow whatsapp