VIDEO: कैलाश विजयवर्गीय को 67 की उम्र में डंबल भांजते देख हर कोई हैरान

एमपी तक

05 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 5 2024 4:39 PM)

Kailash Vijayvargiya Video: मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वर्कआउट करने जिम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर वर्कआउट किया. उनके साथ इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे. उन्होंने जिम में मौजूद सभी उपकरणों पर हाथ आजमाए. उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान था.

kailash vijayvargiya work out, Viral Video, Indore News, Minister Kailash Vijayvargiya, madhya pradesh news, Mohan yadav minister, exercise news, video viral, कैलाश विजयवर्गीय वीडियो, कैलाश

kailash vijayvargiya work out, Viral Video, Indore News, Minister Kailash Vijayvargiya, madhya pradesh news, Mohan yadav minister, exercise news, video viral, कैलाश विजयवर्गीय वीडियो, कैलाश

follow google news

Kailash Vijayvargiya Video: मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वर्कआउट करने जिम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर वर्कआउट किया. उनके साथ इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे. उन्होंने जिम में मौजूद सभी उपकरणों पर हाथ आजमाए. उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान था. ग्रे कलर के ट्रैक सूट में जिम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने स्पोर्ट्स शूज पहने थे. पहले उन्होंने जिम में पहुंचकर डंबल भांजे फिर सभी एक्यूपमेंट उठाकर एक्सरसाइज की.

यह भी पढ़ें...

वह पहले भी कई बार जिम जाते रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय का मानना है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन रहता है. स्वस्थ मन में स्वस्थ विचार आते हैं. स्वस्थ विचार आते हैं तो व्यक्ति काम भी अच्छा करता है.

देखें वायरल वीडियो

 

ये भी पढ़ें: मोहन यादव के नए नवेले मंत्री पूर्व CM को लेकर ये क्या बोल गए, VIDEO हो रहा जमकर वायरल

घर से कर रहे ऑफिस का काम, ये है वजह

इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय अपने इंदौर आवास पर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. विजयवर्गीय ने निजी-सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में वनों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि शहरों में पर्यावरण में सुधार करना जरूरी है. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में छात्रों की मदद के लिए ई-लाइब्रेरी शुरू की जा सकती है. इसकी शुरुआत प्रदेश के चार बड़े शहरों- जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में प्राथमिकता के आधार पर किया जा सकता है. कैलाश विजयवर्गीय खरमास की वजह से घर से ही काम कर रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp