बीजेपी के इस मंत्री ने गंदगी के ढेर पर सीएमओ को बैठाने की क्यों की सिफारिश, जानें पूरा मामला

राजेश रजक

04 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 4 2024 8:25 AM)

बीजेपी की मोहन यादव सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अक्सर अपने बयानों और कामों की वजह से मीडिया की सुर्खियां बनते रहते हैं. एक बार फिर से वे चर्चा में हैं.

MP BJP, Narendra Shivaji Patel, Raisen News, MP News, MP Politics

MP BJP, Narendra Shivaji Patel, Raisen News, MP News, MP Politics

follow google news

Narendra Shivaji Patel: बीजेपी की मोहन यादव सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अक्सर अपने बयानों और कामों की वजह से मीडिया की सुर्खियां बनते रहते हैं. एक बार फिर से वे चर्चा में हैं. दरअसल बीते रोज उन्होंने अपने गृह नगर बरेली के यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया और यहां पर गंदगी को देखकर नगर पालिका के अफसरों पर भड़क उठे.

यह भी पढ़ें...

रायसेन जिले के बरेली नगर का बस स्टैंड काफी बदहाल स्थिति में है, यह भोपाल से जबलपुर के बीच पैसेंजरों के लिए एक बड़ा स्टॉप पॉइंट है, यहां हजारों की संख्या में लोग दिन भर आवा जाही करते हैं. यहां बेफिजूल कंडम बसें , अवैध अतिक्रमण , हाथ ठेले , पान के टॉप रखे हुए हैं. सुलभ शौचालय काफी दूर है जिसमें भी अत्यधिक गंदगी रहती है और सुलभ शौचालय तक पहुंचाने के लिए कोई सूचनार्थ बोर्ड ( सांकेतिक बोर्ड )भी नहीं लगे हुए हैं.

कई बार नगर परिषद बरेली को इन अव्यवस्थाओं से अवगत भी कराया गया लेकिन कोई सुधार न होने पर नगर के एक युवा ने ही अपने खर्चे से बस स्टैंड पर जगह-जगह सुलभ शौचालय के सूचनार्थ बोर्ड लगवा दिए और अव्यवस्थाओं का हवाला सोशल मीडिया पर दे दिया, जिस पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने तुरंत कमेंट करते हुए कहा कि अगला दौरा जल्द ही नगर के बस स्टैंड का होगा.

सीएमओ पर भड़क उठे मंत्री जी

कमेंट को 24 घंटे भी नहीं हुई कि राज्य मंत्री ने बस स्टैंड का दौरा किया और अव्यवस्थाओं को देखकर भड़क गए. बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में बनी धर्मशाला में गोबर ही गोबर और कचरा गंदगी देखकर राज्य मंत्री ने कहा कि यह सारा गोबर इकट्ठा करवाओ और CMO के कक्ष में रखो. मेरे गृह नगर की महिलाएं यात्री इस बदहाल स्थिति में बैठते हैं ऐसे ही स्थिति में एक हफ्ते तक सीएमओ को बैठना चाहिए और मैं दोबारा एक हफ्ते के अंदर बस स्टैंड का दौरा करूंगा यदि व्यवस्था में सुधार नहीं मिलता तो मुझे कार्यवाही करनी आती है कि अगली कार्रवाई मुझे क्या करना है. वहीं नगर के बस स्टैंड पर बहुतायत मात्रा में खड़ी कंडम बसों के बारे में भी मंत्री ने कहा कि यदि नगर परिषद यह नहीं हटवा पा रही हो तो हम पुलिस विभाग और राजस्व विभाग मिलकर इनको हटा देते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या शिवराज सिंह चौहान ने अपने शासन के दौरान आज के सीएम मोहन यादव को दबाकर रखा था? जानें

    follow google newsfollow whatsapp