भोपाल में करोड़ों रुपये की सड़क ऊंगली से खोद दी, कांग्रेस नेता ने खोली भ्रष्टाचार की पोल

इज़हार हसन खान

27 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 27 2023 1:56 PM)

MP News: भोपाल से सटे बैरसिया इलाके में 2 से तीन करोड़ की सड़क हाथ से उखाड़ रही है. भोपाल के बैरसिया स्थित मन्ख्याई जोड़ से करारिया गांव के बीच कुछ महीने पहले ही पीएडब्लूडी ने इस रोड को बनाया है. कांग्रेस नेता रामभाई मेहर ने स्थानीय बीजेपी विधायक विष्णु खत्री पर 50 परसेंट कमीशन […]

The road worth crores of rupees was dug from finger to finger, Congress leader exposed the corruption

The road worth crores of rupees was dug from finger to finger, Congress leader exposed the corruption

follow google news

MP News: भोपाल से सटे बैरसिया इलाके में 2 से तीन करोड़ की सड़क हाथ से उखाड़ रही है. भोपाल के बैरसिया स्थित मन्ख्याई जोड़ से करारिया गांव के बीच कुछ महीने पहले ही पीएडब्लूडी ने इस रोड को बनाया है. कांग्रेस नेता रामभाई मेहर ने स्थानीय बीजेपी विधायक विष्णु खत्री पर 50 परसेंट कमीशन लेने का आरोप लगाया है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति जिनका नाम रामभाई मेहर है, जो कि कांग्रेस के पूर्व सीएम और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि भी हैं. वह अपने हाथ से डामर से बने रोड को खोदते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

रामभाई मेहर वीडियो में ऊंगली से रोड खोदते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारे वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सही कहते हैं. मध्य प्रदेश में 50 पर्सेंट कमीशन से काम होता है. इसका जीता जागता उदाहरण है. मेरे हाथ की उंगली से रोड उखड़ रहा है. अब इसके वीडिय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर हैरानी के साथ वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा कैसा रोड जो हाथ की उंगली से उखाड़ने से उखड़ रहा है, जिस रोड की बात हो रही है. वह रोड बैरसिया से विदिशा जाते समय मन्ख्याई गाव के जोड़ से करारिया गांव को जाता है. इसकी लंबाई लगभग 6 किलोमीटर है. इसको कुछ माह पहले ही बनाया गया है.

हमारे नेता सही कहते हैं… 50 ाफीसदी कमीशन पर होता है काम
वहीं, इस मामले में एमपी तक से बात करते हुए दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि राम भाई मेहर ने कहा कि हमारे बड़े नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह लगातार इस बात को कह रहे हैं, मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. 50% कमीशन के साथ सारे काम हो रहे हैं. उसको मैंने सही साबित करके दिखाया है. मैं बैरसिया क्षेत्र का निवासी हूं. अपने ग्रामीण क्षेत्र पर भ्रमण के दौरान जब मैं मनखियाई जोड़ से करारिया गांव जा रहा था. तब मुझे रास्ते में कई ग्रामीण खड़े दिखाई दिए. मैंने उनसे बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि यह रोड बहुत ही खराब तरीके से बनाया गया है.

इसमें भयंकर भ्रष्टाचार हुआ है कुछ समय पहले ही बना है और उखड़ रहा है लोगों की बात पर जब मैंने रोड को हाथ से पकड़ कर कुरेदा तो रोड का मटेरियल गिट्टी डामर वगैरह सब मेरे हाथ में आ गया. हाथ की उंगली कितनी नाजुक होती है, उंगली से उखाड़ने से रोड रहा था. मैंने साबित कर दिखाया कि हमारे बड़े नेता सही कहते हैं. मध्य प्रदेश में 50 परसेंट कमीशन से काम हो रहे हैं.

इंजीनियर ने कहा- जांच कराते हैं…
इस मामले में पीडब्लूडी विभाग भोपाल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अवनींद्र सिंह पूछा गया कि कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि रामभाई मेहर मन्ख्याई जोड़ से लेकर करारिया गांव तक बने करीब 6 किलोमीटर रोड को कई जगह हाथ से उखाड़ कर दिखा रहे हैं और कहते हैं 50 पर्सेंट कमीशन से बना है. इस पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अवनींद्र सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है, मैं इस रोड की जांच करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: अब फंस गईं इस्तीफा देने वाली डिप्टी कलेक्टर, प्रशासन ने भेज दिया ये नोटिस

    follow google newsfollow whatsapp