MP News: अस्पताल से गायब मिला स्टाफ, कड़कड़ाती ठंड में फर्श पर कराई महिला की डिलीवरी

प्रमोद भार्गव

ADVERTISEMENT

MP News, MP News in Hindi Shivpuri news, Shivpuri District hospital, Medical Negligence, Delivery at Hospital floor, Woman gives birth to child on floor, Doctor Nurse Negligence,
MP News, MP News in Hindi Shivpuri news, Shivpuri District hospital, Medical Negligence, Delivery at Hospital floor, Woman gives birth to child on floor, Doctor Nurse Negligence,
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश में स्कूलों और अस्पतालों की लापरवाही के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. आए दिन इनकी लापरवाही के कारनामे सामने आते रहते हैं. इस बार लापरवाही का मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है. यहां महिला को कड़कड़ाती ठंड के बीच अस्पताल परिसर की फर्श पर कंबलों की ओट लेकर बच्चे को जन्म देना पड़ा. जन्म के बाद नर्सिंग स्टाफ ने महिला और बच्चे को नर्सिंग स्टाफ में भर्ती कराया. फिलहाल महिला अस्पताल में ही भर्ती है.

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला शिवपुरी जिला अस्पताल का है. जहां खोरगार गांव की रहने वाली राजनदेवी जाटव को प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल प्रसव के लिए लाया गया था. लेकिन डॉक्टर के केबिन से पहुंचने से पहले ही प्रसूता ने जिला अस्पताल की गैलरी में ही नवजात को जन्म दे दिया.

राजन देवी की सास सवोत्रा जाटव ने बताया की बहू की डिलीवरी होने के बाद स्टाफ को सूचना लगी थी. इसके बाद स्टाफ के द्वारा ही जच्चा बच्चा को वार्ड में भर्ती किया गया. बता दें कि जच्चा बच्चा दोनों की हालत सामान्य है, दोनों पूरी तरह सुरक्षित है.

परिजन का आरोप

महिला के परिजनों का आरोप है कि जब वे अस्पताल पहुंचे थे, तो न तो उस वक्त और उन्हें कोई सहायता मिली और न ही कोई स्टाफ मिला. जब महिला ने चिल्लाना शुरू किया तब जाकर अस्पताल प्रबंधन सामने आया. ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐसे मामले सामने आए हों, इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं किया जा सका है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: रतलाम में दिल दहला देने वाली वारदात, बेरहम जेठ ने बहू को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT