कमल पटेल का दावा- MP के किसानों की आय हुई दोगुनी, जीतू पटवारी के बयान को बताया चुनावी लॉलीपॉप

लोमेश कुमार गौर

ADVERTISEMENT

Kamal Patel MP farmers income has doubled Jitu Patwari election lollipop
Kamal Patel MP farmers income has doubled Jitu Patwari election lollipop
social share
google news

MP News: आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सरकार किसानों को पूरी तरह से अपने पाले में करने की तैयारी में है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों की आय दोगुनी करने का दावा किया. वहीं अब कृषि मंत्री ने किसानों के बीमा करवाने का भी ऐलान किया है. एमपी तक से खास बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 76 लाख से ज्यादा किसानों का बीमा प्रीमियम सरकार भरेगी. खास बात ये है कि ये काम चुनावों से पहले किया जाएगा.

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एमपी तक से खास बात करते हुए बताया कि चुनाव से पहले प्रदेश के 76 लाख से ज्यादा किसानों का बीमा प्रीमियम सरकार भरेगी. इससे पहले कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने किसानों को साधने के लिए गेहूं की खरीदी 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने की बात कही थी. कमल पटेल ने इसे चुनावी लॉलीपॉप करार दिया.

किसानों की आय हुई दोगुनी
किसानों की आय के मुद्दे पर जवाब देते हुए कमल पटेल ने कहा कि हम किसानों की आय दोगुना करने में कामयाब हो गए हैं. गेहूं की कीमत 3 हजार रूपये के समर्थन करने पर कमल पटेल ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसान एमएसपी वाला नहीं, बल्कि एमआरपी वाला बने. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने गेहूं की खरीदी की कीमत बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने की बात कही थी. इस पर तंज कसते हुए कमल पटेल ने कहा कि जब सत्ता में थे, तब कांग्रेस ने ऐसा क्यों नहीं किया. कमल पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि अब सड़क पर आ गए तो किसानों को लॉलीपॉप दे रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कैलाश के ‘शूर्पणखा’ बयान पर विवाद: कमलनाथ ने कहा- भाजपा ने महिलाओं का अपमान करने की खा ली है कसम

किसानों का बीमा प्रीमियम भरेगी सरकार
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश के छोटे और लघु सीमांत किसानों का प्रीमियम अब सरकार भरेगी. कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 3 लाख किसान हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 25 फीसदी किसान ही बीमा करवा पाते हैं. 24 लाख 23 हजार किसानों ने बीमा करवाया है. जबकि 76 लाख 65 हजार किसान अभी भी बीमा से वंचित हैं. ऐसे में सरकार इन किसानों का प्रीमियम भरेगी और उनका फसल बीमा करवाएगी. कमल पटेल ने कहा कि यह काम चुनाव से पहले अभी और जल्द होगा.

ADVERTISEMENT

जीतू पटवारी किया आय बढ़ाने का वादा
किसान सम्मेलन में बयान देते हुए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा था कि अगर प्रदेश में अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों को गेहूं की उपज का दाम 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल दिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि कृषि मंत्री कमल पटेल किसानों के हितों को बातें तो करते हैं, लेकिन विधानसभा सत्र में तीन हजार समर्थन मूल्य पर मौन रहे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: जीतू का बीजेपी सरकार पर निशाना- ‘किसानों की आय दोगुना करने के बदले लागत पांच गुना बढ़ा दी’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT