सिंधिया स्कूल के 125 साल: नटवर सिंह से लेकर सलमान तक ने की है पढ़ाई, PM मोदी होंगे शरीक

सर्वेश पुरोहित

21 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 4:26 PM)

125 Years of the Scindia School: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के 19 दिन बाद फिर एक बार ग्वालियर में आ रहे हैं. इस बार वह ग्वालियर के ऐतिहासिक किले में स्थित द सिंधिया स्कूल के 125 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आ रहे हैं. यह समारोह शनिवार 21 अक्टूबर शाम […]

Scindia School turns 125, from Natwar Singh to Even star Salman has studied, PM Modi will participate in a special program

Scindia School turns 125, from Natwar Singh to Even star Salman has studied, PM Modi will participate in a special program

follow google news

125 Years of the Scindia School: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के 19 दिन बाद फिर एक बार ग्वालियर में आ रहे हैं. इस बार वह ग्वालियर के ऐतिहासिक किले में स्थित द सिंधिया स्कूल के 125 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आ रहे हैं. यह समारोह शनिवार 21 अक्टूबर शाम को होगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो से चल रही हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर अतिथि​ शामिल होंगे. पीएम मोदी करीब दो घंटे तक किले पर रहेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल के मुख्य ट्रस्टी बोर्ड ऑफ गवर्नर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

खास बात ये है कि सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस पर देश ओर विदेश से हजारों ओल्ड स्टूडेट्स ग्वालियर आ रहे हैं. जिसको लेकर सिंधिया स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

ऐसा रहेगा PM मोदी का कार्यक्रम

ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत स्पेशल स्क्रीनिंग फिल्म से की जाएगी, जिसमें मेहमान स्कूल के इतिहास से लेकर वर्तमान तक सबकुछ जान सकेंगे. समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सिंधिया स्कूल का बैंड उनका स्वागत करेगा. इस समारोह में सिंधिया स्कूल के भूतपूर्व छात्र पार्श्व गायक नितिन मुकेश सहित मीत ब्रदर्स भी शामिल होंगे. पीएम प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. यहां से न्यू मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की आधारशिला रखेंगे और सिंधिया स्कूल की परंपरा को दर्शाते हुए डाक टिकट का अनावरण करेंगे.

फोटो- एमपी तक

पीएम इस दौरान माधव अवार्ड-2023 भी प्रदान करेंगे. समारोह में वर्ष भर अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, तकनीकी विज्ञान मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह, सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी मौजूद रहेंगे.

गौरवशाली इतिहास रहा है स्कूल का

प्राचार्य द सिंधिया स्कूल अजय सिंह ने बताया, देश ओर विदेश में अपनी पहचान रखने वाले द सिंधिया स्कूल का 125वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. ये पहली बार होगा. जब देश के किसी ट्रस्टी स्कूल में पीएम नरेंद्र मोदी जा रहे है. पीएम नरेंद्र मोदी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के आग्रह पर ग्वालियर के सिंधिया स्कूल आ रहे हैं. सिंधिया स्कूल बायज के छात्र देश-दुनिया में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में राजनीतिक जगत की हस्तियों में नटवर सिंह प्रफुल्ल पटेल सहित कई लोगों ने पढ़ाई की है. वहीं इसी में जगत के सुपरस्टार सलमान खान, अरबाज खान, नितिन मुकेश, अनुराग कश्यप ने यहां पढ़ाई की है.

फोटो- एमपी तक

सुनील मित्तल सहित कई औद्योगिक घराने के लोगों ने यहां पढ़ाई की है. यहां पढ़ने वाले छात्रों को भी इस बात का गर्व है कि इस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं जहां बड़े-बड़े मशहूर लोगों ने पढ़ाई करके दुनिया भर में नाम रोशन किया है. साथ ही छात्रों को इस बात की भी गर्व अनुभूति होती है कि इस फाउंडेशन डे पर उनके बीच देश के मोदी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं.

पीएम मोदी से पहले ग्वालियर पहुंची SPG

पीएम मोदी के ग्वालियर आगमन को लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन और पुलिस ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. पुलिस ने किले पर लगातार चेकिंग अभियान चलाए हैं. पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए इसके लिए पूरे किले को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है. जमीन के साथ ही हवा से भी ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी. SPG की टीम तीन दिन पहले ग्वालियर पहुंचेगी और किले को अपनी निगरानी में ले लेगी. जिससे सुरक्षा और पुख्ता किया जा सके.

ऐसा होगा पीएम का कार्यक्रम…

पीएमओ के कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे. शाम 4.30 बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर पीएम शाम 4.55 बजे तक हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल आएंगे. यहां वह शाम 5 से 6.30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे. इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. कार्यक्रम के बाद पीएम शाम 6.35 बजे एयरफोर्स स्टेशन रवाना होंगे.

    follow google newsfollow whatsapp