MP Board 5th 8th Result 2024: आने वाले हैं एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे, उससे पहले घोषित हुआ 5वीं-8वीं रिजल्ट

एमपी तक

23 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 23 2024 2:54 PM)

MP Board Result: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. आज 5वीं और 8वीं का रिजल्ट आने के बाद 10वी और 12वीं के रिजल्ट भी अब जल्द ही घोषित किए जाएंगे.

MP Board Result 2024 date, time: MPBSE Class 10th, 12th results to be soon at mpresults.nic.in

MP Board Result 2024 date, time: MPBSE Class 10th, 12th results to be soon at mpresults.nic.in

follow google news

MP Board Result: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. आज राज्य राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RKSMP) ने दोपहर 12:30 बजे 5th और 8th की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आज रिजल्ट आने के बाद 10वी और 12वीं के रिजल्ट भी अब जल्द ही घोषित किए जाएंगे. आपको बता दें कि इस शैक्षिक सत्र में कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 से 13 मार्च तक एवं 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 14 मार्च 2024 तक किया गया था.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 06 फरवरी से 05 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी.

 

 

कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

आपको बता दें एमपी बोर्ड के अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10th, 12th रिजल्ट की घोषणा करेंगे. रिजल्ट जारी होते ही लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा. जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे.  मध्य प्रदेश में 5वीं एवं 8वीं के रिजल्ट की घोषणा के बाद अब 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. MPBSE द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे इसी सप्ताह घोषित किए जा सकते हैं. 

ये भी पढें: Announce 5th and 8th class 2024 results: एमपी बोर्ड ने जारी किया 5th और 8th बोर्ड रिजल्ट, ग्रामीण छात्रों ने मारी बाजी

पिछले साल कब हुआ था रिजल्ट घोषित?

पिछले साल, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 18 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स शामिल हुए थे. एमपीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 01 मार्च से 27 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थीं जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 02 मार्च से 05 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थीं, जबकि परिणाम 25 मई को घोषित किया गया था. यानी परीक्षा खत्म (27 अप्रैल) होने के करीब एक महीने के अदंर परिणामों की घोषणा कर दी गई थी.

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च को खत्म हो गईं थी. कक्षा 10 की फाइनल परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी.

छात्र यहां देख सकेंगे अपना रिजल्ट

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
mpresults.nic.in पर जाकर होमपेज पर दिख रहे मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
लिंक पर क्लिक करने के बाद 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक का चयन करें.
अब छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
ये तमाम जानकारी सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
आप रिजल्ट डाउनलोड करने के साथ ही साथ उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

ये भी पढें:MP Board 5th-8th Results 2024 LIVE: एमपी बोर्ड ने 5वीं और 8वीं का रिजल्ट किया घोषित, इस लिंक पर देखें नतीजे

    follow google newsfollow whatsapp