Weather: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी, रीवा-सीधी समेत इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

इज़हार हसन खान

07 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 7 2023 2:20 AM)

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में रीवा, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, ग्वालियर, दतिया, भिंड और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) दर्ज की गई है. कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 2 दिनों के लिए पूर्वी मध्य प्रदेश […]

Heavy rain, mp weather, mp news, weathrer update

Heavy rain, mp weather, mp news, weathrer update

follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में रीवा, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, ग्वालियर, दतिया, भिंड और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) दर्ज की गई है. कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 2 दिनों के लिए पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Rain) की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश में बारिश में कमी होने के साथ दिन के तापमान (Temporature) में बढ़ोतरी होती जा रही है.

यह भी पढ़ें...

मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन के मुताबिक ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट हो रही है. इसके चलते अगले 48 घंटों तक प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. पूर्व के कुछ जिलों में अतिवर्षा (Heavy Rain)का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं कुछ जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भारी बारिश का अलर्ट!

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के भीतर रीवा (rewa), सीधी और सिंगरौली जिलों में अतिभारी वर्षा हो सकती है. वहीं दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, तनवारी, टीकमगढ़, छिरपुर, पन्ना, सागर, दमोह, कटनी, सिना, उमरिया और शहडोल जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा मुरैना, भिंड, श्योपुर कलां, ग्वालियर, गुना और सतना जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.

पिछले 24 घंटों में बारिश

पिछले 24 घंटों में ओरछा में 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं हुजूर (ऱीवा) 6, हनुमाना (ऱीवा) 5, पलेरा (ट़ीकमगढ़) 5, मोहनगढ़ (ट़ीकमगढ़) 5, बक्सवाहा (छतरपुर) 4, जतारा (ट़ीकमगढ़), संबलगढ़ (मुरैना) 6, नवजयपुर (श्योपुर कलाां) 5, ग्वालियर शहर (ग्वालियर) 5, दतिया शहर (दतिया) 5, म्हगाांव (दतिया)5 और व़ीरपुर (श्योपुर कलाां) में 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

बारिश से बढ़ा नर्मदा का जलस्तर

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश कहर बनकर बरस रही है. नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. कई जगहों पर बाढ़ (Flood) जैसे हालात हो रहे हैं. भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी (Narmada River) के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जबलपुर के बरगी डैम के 19 गेट खोले जा चुके हैं. इससे सटे इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है, निचले नर्मदापुरम समेत कई जिलों के निचले इलाकों को चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें: Weather update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

    follow google newsfollow whatsapp