MP Weather: सिंगरौली शहडोल रहा सबसे ठंडा, भोपाल-ग्वालियर में कोहरे की मार, जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत

एमपी तक

15 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 15 2024 4:05 AM)

मध्य प्रदेश में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. मकर संक्रांति से अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.

Weather of MP, Raisen Weather, Weather forecast of Madhya Pradesh, Weather in MP, MP Weather Update, MP Weather News, Cold, Winter, Cold Winds, "MP Weather, Today Weather Update, cold in mp, cold in chhattisgarh, mp news, mp weather news, mp weather

Weather of MP, Raisen Weather, Weather forecast of Madhya Pradesh, Weather in MP, MP Weather Update, MP Weather News, Cold, Winter, Cold Winds, "MP Weather, Today Weather Update, cold in mp, cold in chhattisgarh, mp news, mp weather news, mp weather

follow google news

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी (Cold) और कोहरे (Fog) का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. मकर संक्रांति से अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. वहीं घना कोहरा भी छंट जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने जा रहा है, जिसके चलते मकर संक्रांति के बाद से कड़ाके की ठंड पर थोड़ा ब्रेक लगेगा. आइए जानते हैं कि सर्दी से कब राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग के मुताबिक मकर संक्रांति यानी कि आज से घने कोहरे से भी राहत मिलेगी. वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाने के आसार हैं. कोहरा कम होने से विजिविलिटी भी साफ होगी. इन जिलों में विजिविलिटी 200 से 800 मीटर के बीच रह सकती है.

ये रहे सबसे ठंडे स्थान

रविवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान सिंगरौली के देवरा में दर्ज किया गया. देवरा में 5.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेशभर में न्यूनतम रहा. वहीं शनिवार को एमपी के शहडोल जिले में पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यानी कि धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी और कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी. वहीं सबसे ठंडे स्थानों की बात करें तो छतरपुर के बिजावर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, दतिया में 6.5, रीवा में 6.6 और खजुराहों में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

कब मिलेगी सर्दी से राहत?

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 15 जनवरी के बाद से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, जिसके असर से मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 दिन यानी कि 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी. हालांकि सुबह-शाम जोरदार ठंड देखने को मिलेगी, लेकिन कई शहरों के दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू-मनाली सा ठंडा हुआ मध्य प्रदेश, 5 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    follow google newsfollow whatsapp