कटनी, ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मूसलाधार बारिश, कई जगह जलभराव की स्थिति

एमपी तक

04 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 4 2023 2:02 AM)

mp weather news: मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में मूसलाधार बारिश हुई है. खासतौर पर पूर्वी मध्यप्रदेश के शहरों में बारिश बड़े पैमाने पर हो रही है. अब तक बारिश से अछूते रहे ग्वालियर में भी पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई है. मंडला, डिंडोरी, शहडोल सहित कई शहरों में तेज […]

Heavy rain warning in MP, IMD issued alert in more than 20 districts, know weather condition

Heavy rain warning in MP, IMD issued alert in more than 20 districts, know weather condition

follow google news

mp weather news: मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में मूसलाधार बारिश हुई है. खासतौर पर पूर्वी मध्यप्रदेश के शहरों में बारिश बड़े पैमाने पर हो रही है. अब तक बारिश से अछूते रहे ग्वालियर में भी पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई है. मंडला, डिंडोरी, शहडोल सहित कई शहरों में तेज बारिश हुई. जबलपुर के तो कई इलाकों में पानी भर गया. नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में अति भारी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.

यह भी पढ़ें...

वहीं भोपाल, सीहोर, राजगढ़, हरदा, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, मुरैना, सतना, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, सागर, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, श्योपुरकलां, दतिया, पन्ना, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह और बालाघाट में 24 घंटे के अंदर भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.

कटनी में तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिले में बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और आधा दर्जन से अधिक पुल और रपटे डूब गए हैं. आलम ये है कई ग्रामों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. एनकेजे बजरंग कालोनी का रपटा, बहोरीबंद में बेलकुंड नदी, विजयराघवगढ़ में महानदी के हिनौता घाट , उमरार नदी और बहोरीबंद की सुहार नदी इन सभी के ऊपर बने रपटा और पुल से पानी का तेज बहाव चल रहा है. लोगो की जान-माल की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने होमगार्ड और पुलिस बल काे तैनात किया है.

ग्वालियर में जमकर बरसे बादल

ग्वालियर में पिछले लंबे समय से बारिश नहीं हुई थी. इसके कारण यहां भारी उमस और गर्मी बनी हुई थी.लेकिन बीते 24 घंटे में ग्वालियर में जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर में तीन दिन तक बारिश की संभावना है.  गुरुवार को दोपहर 3 बजे के बाद अचानक मौसम बदल गया. दोपहर में ही अंधेरा छा गया.इसकेबाद मूसलाधार बारिश हुई. गुरुवार को हुई अच्छी बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिल गई है.

ये भी पढ़ेंMP के पूर्वी हिस्से में मानसून एक्टिव, सीधी-सिंगरौली समेत इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

    follow google newsfollow whatsapp