MP Weather: अगले दो दिनों तक प्रदेश भर में रहेगा बादलों का डेरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Bhopal News, MP News, aaj ka mausam, Madhya Pradesh Weather latest news, MP Weather samachar in hindi, MP Weather news hindi me, MP Weather news today, MP Weather news in hindi, MP Weather ki taja khabar, Orange and yellow alert in MP, Bhopal jile ke
Bhopal News, MP News, aaj ka mausam, Madhya Pradesh Weather latest news, MP Weather samachar in hindi, MP Weather news hindi me, MP Weather news today, MP Weather news in hindi, MP Weather ki taja khabar, Orange and yellow alert in MP, Bhopal jile ke
social share
google news

MP Weather Update today: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है, प्रदेश के कई इलाकों में मौसम साफ तो कई इलाकों में अभी भी बादल अपना डेरा जमाए हुए हैं. जहां बादल छट चुके हैं, वहां कड़ाके ठंड ने दस्तक दे दी है. बीते दिन प्रदेश के लगभग सभी जिलों का तापमान गिरा है, मौसम विभाग की माने तो आगे भी गिरने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अगले दो दिनों तक बादल छाने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से ये बादल छाएंगे. आज प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा और दिन और रात के तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज होने के आसार हैं.

मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार ठंड में बढ़ोत्तरी देखी गई है. उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के चलते प्रदेश का मिजाज काफी ज्यादा बदला हुआ है. धुंध और कोहरे की भी विजिबिलिटी घट गई है. प्रदेश भर में सुबह- शाम हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से लोगों को ठंड और ज्यादा महसूस हो रही है. तो वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश में बादलों का डेरा जमाए रहने की संभावना जताई है, इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में कोहरे ने खासी दिक्कत बढ़ा दी है.

कहां का कैसा रहा मौसम?

मौसम विभाग ने बताया कि 13 दिसंबर को जबलपुर में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री, ग्वालियर में 26.6 डिग्री, उज्जैन में 25.5 डिग्री, इंदौर में 25.2 डिग्री और भोपाल में 25.8 सेल्सियस रहा. उमरिया में 24.5, सीधी में 25.4, सतना में 26.3, सागर में 25, रीवा में 26.4, सिवनी में 24.2, नौगांव में 26.1, नरसिंहपुर में 24, मंडला में 26.6, खजुराहो में 25, दमोह में 26.2, टीकमगढ़ में 26.5, छिंदवाड़ा में 25.8, शिवपुरी में 25, रतलाम में 28.2, खरगोन में 27 डिग्री, खंडवा में 27.5, नर्मदापुरम में 28, गुना में 26.2, धार में 24.3, बैतूल में 24.7, मलाजखंड में 23, पचमढ़ी में 22.2 और रायसेन में 22 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: Weather Update: MP में ठंडी का सितम जारी अभी नहीं मिलेगी राहत, IMD का नया अलर्ट

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT