MP में थमेगा बारिश का दौर, मानसून की विदाई को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mp weather news, madhya pradesh, rain,
mp weather news, madhya pradesh, rain,
social share
google news

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई का समय नजदीक आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिन में ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के अन्य हिस्सों से मानसून की विदाई संभव है. एक दिन पहले शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली है तो वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर में लोगों उमस और गर्मी ने खासा परेशान किया है.

मौसम विभाग ने हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.

किस जिले में कैसी रही ओवरऑल बारिश?

इस बार पूरे मानसून सीजन में कहीं अति वर्षा ने तो कहीं कम बारिश ने लोगों को खासा परेशान किया है. मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के 25 जिलों में अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. झाबुआ, बुरहानपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, सिवनी, निवाड़ी, रतलाम, भिंड, उज्जैन, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, कटनी, छिंदवाड़ा, देवास, श्योपुरकलां, हरदा, बैतूल और अनूपपुर जिले में इस साल औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. तो वहीं एमपी के पूर्वी हिस्से में इस साल अब तक औसत से 4% कम बारिश हुई है. इनमें सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिले शामिल हैं, जहां इस साल सबसे कम बारिश हुई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

MP में पूरे सीजन में कम बारिश

मौसम विभाग को उम्मीद थी कि आने वाले दिनों में कम बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में अब तक करीब 36.75 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 36.81 होनी चाहिए थी. यानी एमपी में बारिश का आंकड़ा 0.2% कम है. नरसिंहपुर जिले में सबसे ज्यादा करीब 51 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है, जबकि सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: MP से मानसून की विदाई में अभी और इंतजार! अक्टूबर में भी जमकर बरसेंगे बादल

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT