Rewa News: रीवा में एक-दूसरे को बचाने में डूब गईं 4 बच्चियां, इसमें 3 सगी बहनें, मचा हाहाकार

विजय कुमार

ADVERTISEMENT

Rewa News Rewa Crime 4 girls drowned while saving each other 3 real sisters
Rewa News Rewa Crime 4 girls drowned while saving each other 3 real sisters
social share
google news

Rewa News: मध्य प्रदेश के सीमांंत जिले रीवा (Rewa News) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर तालाब में नहाने गई 4 बच्चियाें की डूबने से मौत (4 girl death) हो गई. मौत भी ऐसी दर्दनाक कि जिसने सुना वह चौंक गया और खुद को संभाल नहीं पाया. घटना के बाद गांव में हाहाकार मच गया. मरने वाली बच्चियों में दो सगी बहनें (Real Sister Death) और चचेरी बहन है. एक अन्य बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो गई. इस तरह से रीवा में 4 बच्चियों की जल समाधि बन गई.

जानकारी के मुताबिक, तीन बच्चियों की मौत तो बहनों को बचाने में हुई. वह एक-एक करके तालाब में उतर गईं और फिर उबर नहीं पाईं. जबकि एक बच्ची नाले में डूब गई. घटना जिले के मऊगंज की है यहां पानी में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई है. रकरी ग्राम पंचायत के नव निर्मित पचपहरा गांव स्थित तालाब में नहाने गई तीन बच्चियां बारी बारी से डूब गई. घटना की खबर लगते ही गांव में कोहराम मच गया. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊगंज ले जाया गया. जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

बताया जाता है की जैसे ही नहाते वक्त एक लड़की तालाब में डूबने लगी उसे बचाने के लिए बारी-बारी से तीनों डूब गईं. वहीं दूसरी घटना बहेरा डाबर गांव मे घटी है. जहां भी एक बच्ची की नाले मे डूबने से मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और तालाब से शव को निकलकर पीएम के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया है. तालाव मे डूबने वाली दो सगी बहनें और एक चचेरी बहन है. तीनों तालाब नहाने गई थी, नहाते समय गहरे पानी मे समा गई.

प्रशिक्षु आईपीएस अंकित सोनी ने बताया की तालाब में डूबने से 3 बहनों की मौत हुई है जबकि दूसरी घटना में भी एक 12 साल की बच्ची नाले में डब गई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

डूबने वाली बच्चियों की उम्र 7 से 9 साल

गांव में 2 महीने पहले ही यह तालाब बनकर तैयार हुआ था। हर रोज बच्चियां तालाब में नहाने जाती थी। हर रोज की तरह आज भी 7 वर्ष 8 वर्ष और 9 वर्षीय बच्ची तालाब में नहाने गई थी। छोटी बहन को डूबता देखकर बचाने के लिए दोनों बड़ी बहनें तालाब में उतर गई और वह भी डूब गईं. तालाब के ऊपर एक छोटा बच्चा खड़ा था. बच्चा भागकर घर पहुंचा और पूरा हाल बताया. परिजन तालाब में आए और बच्चियों को बाहर निकला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: Viral: हेडमास्टर ने छात्र को घसीटकर पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो मास्साब पर बड़ी कार्रवाई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT