उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर कथित रूप से थूकने को लेकर मचा बवाल, केस दर्ज

संदीप कुलश्रेष्ठ

ADVERTISEMENT

Ruckus in Ujjain over alleged spitting on devotees involved in Baba Mahakal's ride, case registered
Ruckus in Ujjain over alleged spitting on devotees involved in Baba Mahakal's ride, case registered
social share
google news

Ujjain News: सोमवार को उज्जैन के बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान बवाल मच गया, जब शहर के टंकी चौराहा के पास कुछ लोगों ने बोतल से पानी पीकर सवारी पर थूकना शुरू कर दिया. ऐसे में जब कुछ लोगों ने सवारी पर थूक रहे लोगों को ऐसा करने से मना किया तो उसके बावजूद भी वे लोग नहीं माने. घटना का वीडिया वहां मौजूद लोगों ने बनाया और वायरल कर दिया. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी-कार्यकर्ता थाने पहुंचे, इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का प्रकरण दर्ज करवाया है.

एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने इस मामले मे मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बाबा महाकाल की सवारी के दौरान ढोल, नगाड़े बजाने वालों ने पानी पीकर थूकने वाले समुदाय विशेष के लोगों का वीडियो बनाया था. जिसके आधार पर खाराकुआ थाने में विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए तीन संदिग्ध लोगों को अभिरक्षा में लिया गया है.

इन धाराओं में हुई कार्यवाही
बताया जा रहा है कि आरापियों में दो नाबलिग युवक शाामिल हैं. जिनकी उम्र की तस्दीक पुलिस द्वारा की जा रही है. इस पूरे मामले मेें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 1860 के तहत 295 ए, 153 ए, 296, 505 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पटवारी परीक्षा में एक और बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला को साल 2014 के आसपास मध्य प्रदेश को हिला देने वाले व्यापमं घोटाले का नया संस्करण करार दिया जा रहा है, जो भाजपा शासित मध्य प्रदेश में अशांति पैदा कर रहा है और इसमें हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसमें एक और बड़ा खुलासा हुआ है, विकलांगता कोटा में. इसमें एक दर्जन से अधिक उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिन्हें सुनने में कठिनाई है और त्यागी उपनाम के हैं. और ये सभी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से आते हैं.
पूरी खबर यहां पढ़ें: MP पटवारी परीक्षा में मुरैना से सामने आया अजब मामला, इन 23 कैंडिडेट्स में दिखी ‘खास बात’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT