ओडिशा ट्रेन हादसा: दिग्विजय सिंह बोले- ‘रेलमंत्री के इलाके में एक्सीडेंट हुआ, इस्तीफा दें’

लोकेश चौरसिया

ADVERTISEMENT

Digvijay Singh got angry when PSC removed the question, told MPPSC members illiterate
Digvijay Singh got angry when PSC removed the question, told MPPSC members illiterate
social share
google news

Mp News: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को निशाना बनाने लगे हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रेल हादसे के बाद रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग रख दी है. उन्होंने यह बयान छतरपुर जिले के चंदला दौरे के दौरान दिया है. रेलमंत्री रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं और उड़ीसा कैडर में ही रहे हैं. ये रेल हादसा भी वहीं हुआ है. पहले का उदाहरण है कि एक रेल हादसे के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

दरअसल ओड़िसा के बालासोर में 2 जून की शाम को करीब 7 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. इस भीषण हादसे में अब तक करीब 237 लोगों के जान गंवाने की खबर है, वहीं करीब 900 लोग घायल हुए हैं. तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से ये दर्दनाक हादसा हुआ. इस पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. विपक्ष लगातार रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहा है. 

रेल मंत्री से की इस्तीफे की मांग
दिग्विजय सिंह ने कहा रेलमंत्री रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर है और उड़ीसा कैडर में ही रहे हैं. ये रेल हादसा भी वहीं हुआ है. पहले का एक उदाहरण है कि एक रेल हादसे के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन हमे मोदी सरकार के किसी मंत्री से इस्तीफे की कोई उम्मीद नही है. अगर थोड़ी बहुत भी शर्म मंत्री में होगी तो उन्हें इस्तीफ दे देना चाहिए,

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

‘ट्रेनों की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया’
दिग्विजय सिंह ने सरकार जनता को गुमराह करके राजनीतिक समर्थन हासिल करने के लिए वंदे भारत और नए बने स्टेशनों की ढींगें हांक रही है, लेकिन सुरक्षा उपायों के लिए कुछ नहीं कर रही.” ये दावा करते हैं कि हमने सुरक्षा सिस्टम बहुत मजबूत कर लिया है तो फिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई. इसका जिम्मेदार कौन है?

राजनीति न करे विपक्ष- तरुण चुग
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना को लेकर विपक्ष रेल मंत्री का इस्तीफा मांग रहा है. रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बड़ा बयान दिया है. तरुण चुग ने कहा कि ये समय एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं है. बल्कि ये समय उन लोगों के साथ खड़े होने का है, जिनके परिजनों ने हादसे में जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि ये घटना बेहद दुखद घटना है, मन को कष्ट देने वाली है. तरुण चुग ने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि ऐसे समय में ओछी राजनीति नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रेन एक्सीडेंट कैसे हुआ? क्या कारण रहे, इसकी बारीकी से जांच की जाएगी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: बालासोर ट्रेन हादसे पर BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग का बयान, बोले- ओछी राजनीति न करे विपक्ष!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT