‘आदिपुरुष’ को लेकर दिग्विजय सिंह का RSS पर निशाना, कहा- वह राम को भगवान का अवतार नहीं…

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

adipurush, movie, mp news, digvijay singh, lakshman singh, mp politics, congress, mp congress
adipurush, movie, mp news, digvijay singh, lakshman singh, mp politics, congress, mp congress
social share
google news

MP News:  हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो चुकी है. लोगों को इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थी वो सब खाक हो चुकी हैं. लोग इस फिल्म का रिव्यू देने के बदले गालियां दे रहे हैं. खास तौर पर इस फिल्म में जो डॉयलाग लिखे गए हैं उनको लेकर दर्शकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. इस फिल्म पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने टिप्पणी की हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुये लिखा कि “किस प्रकार हमारी पवित्र राम कथा का मज़ाक़ बना दिया हमें दुख है. राजीव जी की “रामायण” सीरियल देखिए और अब मोदी काल की आदिपुरूष, आरएसएस भगवान राम को ईश्वर का अवतार नहीं माने वे उन्हें आदिपुरूष मानते हैं.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

 

विधायक लक्ष्मण सिंह ने BJP की चुप्पी पर साधा निशाना
कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने बॉलीवुड फिल्म “आदिपुरुष” को लेकर नाराजगी प्रकट की है. लक्ष्मण सिंह ने फ़िल्म को लेकर भाजपा की चुप्पी पर भी निशाना साधा है. लक्ष्मण सिंह ने कहा – “राम और राम मंदिर के नाम पर भाजपा कई वर्षों से चुनाव जीत रही है,परंतु “अदिपुरुष” फिल्म के अपत्तिजनक डायलॉग पर कांग्रेस का मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल ही बोला. भाजपा मौन है. क्यों?

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट से मिली पूर्व वित्तमंत्री राघवजी को बड़ी राहत, अप्राकृतिक कृत्य की FIR खारिज

ADVERTISEMENT

राम क नाम पर वोट लिया तो उनके खिलाफ आपत्तिजनक संवाद  मौन क्या?
लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब राम के नाम पर वोट हांसिल कर चुनाव जीत सकते हैं तो फिर आदिपुरुष फ़िल्म में आपत्तिजनक संवाद के खिलाफ आपत्ति क्यों दर्ज नहीं कराते. लक्ष्मण सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीजेपी की घेराबंदी की है.
लक्ष्मण सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं.

कांग्रेस विधायक ने की फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के द्वारा हमारे जीवन के आराध्य ग्रंथ रामायण के पात्रों के साथ खिलवाड़ किया गया है. यह ग्रंथ हम लोगों का जीवन ग्रंथ है. हिंदू समाज के लिए रामायण और गीता सबसे पूज्य ग्रंथ हैं. ऐसे में कथानक के साथ खिलवाड़ पूरे हिंदू समाज के साथ खिलवाड़ है. ऐसे में यह आवश्यक है.  कि मध्य प्रदेश सरकार इस फिल्म पर प्रदेश में प्रतिबंध लगाए.

फिल्म में कई बड़े सुपरस्टार ने किया है काम
इस फिल्म में प्रभास राघव, कृति सेनन और सैफ अली खान के द्वारा मुख्य भूमिका का निर्वहन किया गया है. हिंदी और तेलुगु दो भाषा में बनाकर तैयार की गई यह फिल्म एक साथ रिलीज की गई है.

ये भी पढ़ें: ‘सिंधिया’ हमेशा से रहे मध्यप्रदेश की सत्ता की धुरी, फिर भी इस परिवार के लोग क्यों नहीं बन सके मुख्यमंत्री?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT