MP Election: पीएम मोदी का परिवारवाद पर हमला, ‘अपने बच्चों का भला चाहते हैं तो BJP को वोट दीजिए’

एमपी तक

ADVERTISEMENT

पीएम मोदी का भोपाल दौरा, पीएम मोदी, PM Modi Bhopal tour, PM Modi MP Visit, PM Modi, PM Modi updates, PM Modi roadshows, PM Modi Bhopal visit, mp election 2023
पीएम मोदी का भोपाल दौरा, पीएम मोदी, PM Modi Bhopal tour, PM Modi MP Visit, PM Modi, PM Modi updates, PM Modi roadshows, PM Modi Bhopal visit, mp election 2023
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति, कॉमन सिविल कोड और परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्षी दलों को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टिकरण की नहीं, संतुष्टिकरण की राजनीति करती है. पीएम मोदी ने भोपाल से मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा इलेक्शन के लिए चुनाव अभियान का शंखनाद किया. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64,100 बूथ के कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में मध्यप्रदेश की धरती की बहुत बड़ी भूमिका है. उभरती भाजपा को दुनिया को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में इस धरती की बहुत बड़ी भूमिका है. इसलिए ऐसी ऊर्जावान मप्र की धरती पर ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए हृदय से आनंद आ रहा है. गौरव हो रहा है. कुछ देर पहले मुझे देश के 6 राज्यों का जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाने का अवसर भी मिला है.’

पीएम मोदी ने कहा- ‘केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर देशभर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप लोग जो मेहनत कर रहे हैं उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रहीं थी. मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तो भी आपके प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहती थी.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अगर अपने बच्चों का भला करना है तो बीजेपी को वोट दीजिए: पीएम
पीएम मोदी ने कहा- ‘आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना हो तो फिर कांग्रेस का वोट दीजिए. मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना है तो सपा को वोट दीजिए. अगर आप लालू परिवार के बेटे-बेटियों का भला करना चाहते हो तो आरजेडी को वोट दीजिए. शरद पवार जी की बेटे बेटी का भला करना हो तो आप एनसीपी को वोट दीजिए. अब्दुल्ला परिवार के बेटे का भला करना हो तो आप नेशनल कांफ्रेंस को वोट दीजिए. करुणानिधि जी के बेटे बेटियों, पोते पोतियों का भला करना हो तो डीएमके को वोट दीजिए. चंद्रशेखर राव की बेटी का भला करना हो तो आप टीआरएस को वोट दीजिए.’

‘लेकिन मेरी बात ध्यान से सुनिएगा अगर आपको अपने बेटे-बेटी का अपने पोते-पोती का, अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप वोट भाजपा को दीजिए.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने कर्ज माफ किया, लेकिन वह हुआ ही नहीं: पीएम
पीएम मोदी ने कहा, ‘आप जरा पहले के अनुभव याद कीजिए, किसानों के साथ क्या होता था? कांग्रेस की सरकारों के दौरान सूखा पड़ता था तो परेशानी किसान की होती थी, बाढ़ आती थी तो किसान की सुध लेने वाला कोई नहीं होता था. किसान के नाम पर मदद को बिचौलिए खा जाते थे. कांग्रेस की एक ही नीति थी पहले किसानों को संकट में पड़ने दो, फिर कर्ज माफी के नाम पर वोट की फसल काटो. ये उनका तरीका रहता था.

ADVERTISEMENT

आपने, 10 साल में कांग्रेस ने कुछ हजार करोड़ रुपए की कर्ज माफी का ऐलान किया लेकिन असली किसानों को यह लाभ कभी पहुंचा ही नहीं. आप जाकर देख लेना.

देश का भला तुष्टिकरण में नहीं संतुष्टिकरण में है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- ‘गरीब को गरीब और वंचित को वंचित बनाए रखने से ही उनकी राजनीति चलती है. तुष्टिकरण का ये रास्ता कुछ दिनों के लिए तो फायदा दे सकता है लेकिन ये देश के लिए महाविनाशक होता है. ये देश के विकास को रोक देता है, देश में भेदभाव बढ़ाता है, देश में तबाही लाता है. एक तरफ इस तरह वे लोग हैं जो तुष्टिकरण कर अपने स्वार्थ के लिए छोटे-छोटे कुनबे दूसरों के खिलाफ खड़े कर देते हैं और दूसरी तरफ हम भाजपा के लोग हैं. हमारे संस्कार अलग हैं, संकल्प बड़े हैं और हमारी प्राथमिकता दल से पहले देश की है.’

‘हम मानते हैं कि जब देश का भला होगा तो सबका भला होगा. भाजपा ने यह तय किया है कि हमें तुष्टिकरण के रास्ते पर नहीं चलना है. देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण है.’

विपक्ष पर पीएम का हमला, कहा- उनका मिलना 20 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा- बार-बार शब्द आता है गारंटी, भाजपा के कार्यकर्ताओं की यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि लोगों को बताएं की असल में एक विपक्षी दल किस चीज की गारंटी है..? पटना में हाल में हुई विपक्षी दलों के एक साथ आने पर कहा, ‘यह सारे लोग, ये दल में गारंटी है भ्रष्टाचार की. ये गारंटी है लाखों करोड़ रुपए के घोटाले की. कुछ दिन पहले उनके यहां फोटो ऑफ कार्यक्रम हुआ था मिलकर के फोटो निकालने का कार्यक्रम हुआ था. इस बैठक में शामिल दलों के इतिहास को देखेंगे तो पता चलेगा कि वह सब मिलकर के जितने भी लोग फोटो में दिखते हैं ना, सबका मिलकर के टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिलकर के कम से कम 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है. अकेले कांग्रेस लाखों करोड़ों के लिए खड़ी है.’

 

‘आज मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बहुत बधाई देता हूं. एमपी को विशेष रूप से बधाई दूंगा. यहां एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन मिली हैं. अभी तक यात्री भोपाल से दिल्ली के बीच वंदे भारत के सफर का आनंद ले रहे थे. अब भोपाल से इंदौर और रानी कमलापति से जबलपुर का सफर तेज, आधुनिक, सुविधा संपन्न होगा.

पीएम मोदी ने कहा- यूसीसी के नाम पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा
पीएम मोदी ने कहा- भारत के मुसलमानों को भी ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का रहे हैं. आजकल UCC के नाम पर भड़का रहे हैं. परिवार के एक सदस्य के लिए एक नियम जो दूसरे सदस्य के लिए दूसरा नियम हो तो चल पाएगा क्या. ये लोग हम पर आरोप लगाते हैं कर यही अगर मुसलमानों के सही हितैषी होते तो मुसलमान पीछे नहीं रहते. सुप्रीम कोर्ट बार बार कह रही है कॉमन सिविल कोड लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग ऐसा नहीं करना चाहते. पीएम मोदी ने UCC को लेकर कही बड़ी बात. कहा मुसलमानो के हितैषी नहीं है ऐसे दल जो इसका विरोध कर रहे. इन दलों की वजह से. पसमांदा मुसलमान पिछड़े हैं.

हम वो पार्टी नहीं जो एसी कमरों में बैठकर पार्टियां चलाते हैं: पीएम
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अगर कोई सफल नीति बनाता है तो मान लेना कि इसमें बूथ स्तर की जानकारी की बहुत बड़ी ताकत होती है. हम उनमें से नहीं है जो AC वाले कमरों में बैठ कर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते हैं. हम तो वो लोग हैं जो गांव-गांव जा कर हर मौसम, हर परिस्थिति में… जनता के बीच खुद को खपाते हैं.

‘बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता’
पीएम मोदी ने कहा- ‘भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं. आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं. शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में ग्रास रूट लेवल पर Organised way में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा.

पीएम मोदी की ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ की 10 बड़ी बातें

  1. कभी भी बूथ की इकाई को छोटा ना समझें.
  2. हम एयरकंडीशन कमरे से पार्टी नहीं चलाते.
  3. हम गांव-गांव घूम कर खुद को खपाते हैं.
  4. बूथ कमेटी ना होती तो शायद उज्जवला योजना नहीं होती.
  5. आपकी बदौलत गरीब के घर गैस-चूल्हा जला है.
  6. बीजेपी की पहचान सेवा भाव की होनी चाहिए.
  7. छोटे-छोटे गांव भी उपयोगी हो सकते हैं.
  8. आप अपना अखबार पढ़ कर वहां दे सकते हैं.
  9. आपकी सक्रियता से गांव के लोगों में विश्वास बढ़ेगा.
  10. आप लोगों की समस्या के निदान में योगदान दे सकते हैं.

हर देश मोदी का मंत्र जप रहा: सीएम शिवराज
मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने भारत में जन्म लिया और ऐसे समय भाजपा कार्यकर्ता हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व कर रहे हैं. मोदी नाम एक मंत्र बन गया है. आज हर देश मोदी मंत्र का उच्चारण कर रहा है.’ उन्होंने कहा- ‘जब हम BJP का काम करते हैं, तो केवल एक राजनीतिक दल का काम नहीं करते, हम हमारे देश के लिए काम करते हैं, हम विश्व के कल्याण के लिए काम करते हैं.’

PM ने पार्टी और देश को दुनिया के नक्शे पर खड़ा किया: नड्डा
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कहा, ‘जब पार्टी की बात आती है, तो प्रधानमंत्री कभी भी हमें समय देने से मना नहीं करते. वे कुशल प्रशासक के साथ संगठन के अच्छे संगठक भी हैं. पार्टी और देश को दुनिया के नक्शे पर खड़ा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.’ नड्‌डा ने कहा, ‘हमने हर लोकसभा में 100 और हर विधानसभा में 25 बूथ ऐसे निकाले, जहां हम कमजोर थे. इन बूथों के सशक्तिकरण का विचार भी प्रधानमंत्री की तरफ से निकला.’

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने भोपाल-इंदौर और जबलपुर-भोपाल के बीच 2 वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, बच्चों से की बात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT