MP Election 2023: कांग्रेस ने अब स्क्रीनिंग कमेटी का किया ऐलान; इस दिग्गज को सौंपी प्रदेश की कमान

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh chunav, result of madhya pradesh election, election commission, vidhan sabha chunav result, vidhan sabha result, Madhya Pradesh vidhan sabha chunav result, Madhya Pradesh vidhan sabha result, nepanagar vidhansabha, sheopur vidhansabha, mp
Madhya Pradesh chunav, result of madhya pradesh election, election commission, vidhan sabha chunav result, vidhan sabha result, Madhya Pradesh vidhan sabha chunav result, Madhya Pradesh vidhan sabha result, nepanagar vidhansabha, sheopur vidhansabha, mp
social share
google news

MP Election: कांग्रेस पूरे दमखम के साथ आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. चुनावों के (Vidhan sabha Chunav)  मद्देनजर एक के बाद एक समितयां बनाई जा रही हैं. अब ऑल इंडिया कांग्रेस (AICC) ने एक नई समिति का ऐलान किया है. कांग्रेस ने इलेक्शन्स के लिए स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) की घोषणा की है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसका चेयरमैन पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को बनाया गया है.

कांग्रेस ने सभी चुनावी राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है. चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है. मध्य प्रदेश में स्क्रीनिंग कमेटी का प्रमुख जितेंद्र सिंह को, राजस्थान में गौरव गोगोई, छत्तीसगढ़ में अजय माकन और तेलंगाना में सांसद के. मुरलीधरन स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता करेंगे.

सक्रीनिंग समिति का ऐलान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बनी कांग्रेस (Congress) की स्क्रीनिंग समिति में कुल 3 तीन सदस्य शामिल हैं. जिनमें से एक चेयरमैन और 2 अन्य मेंबर हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इस कमिटी के चेयरमैन जबकि यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और ओडिशा से सांसद सप्तगिरी उलाका इसके अन्य सदस्य हैं. स्क्रीनिंग समिति में 6+ पदेन सदस्य भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

समिति में शामिल हुए ये दिग्गज

पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के इंचार्ज सचिवों को मध्य प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति में पदेन सदस्य बनाया गया है. सदस्य के रूप में 5 नाम तो क्राइटेरिया के तहत लेकिन पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का नाम चौकाने वाला है.

कांग्रेस ने बनाई समितियां

कांग्रेस इससे पहले इलेक्शन कमेटी और कैंपेन कमेटी का ऐलान कर चुकी है. इलेक्शन कमेटी के प्रमुख पीसीसी चीफ कमलनाथ हैं, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया को कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कांग्रेस द्वारा अलग-अलग स्तर पर बनाई गई ये समितियां विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाएंगी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP: कांग्रेस ने खेला आदिवासी कार्ड, कांतिलाल भूरिया को दी चुनाव में ये बड़ी जिम्मेदारी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT