बीजेपी की दूसरी लिस्ट आते ही इस बड़े नेता छोड़ी पार्टी, इस वजह से कर दी बगावत; कहा- लड़ूंगा चुनाव

योगीतारा दूसरे

ADVERTISEMENT

BJP Second List, MP Election 2023, mp news, madhya pradesh, bjp, MP Politics
BJP Second List, MP Election 2023, mp news, madhya pradesh, bjp, MP Politics
social share
google news

BJP Second List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई चौंकाने वाले नाम है. भारतीय जनता पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. सतना से सांसद गणेश सिंह को टिकट दिया गया है. गणेश सिंह का नाम सामने आते ही सतना में भाजपा में बगावत का बिगुल बज चुका है. गणेश सिंह का टिकट फाइनल होने के बाद भाजपा उम्मीदवारों की दौड़ में चल रहे एक नेता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक रत्नाकर चतुर्वेदी टिकट की दौड़ में शामिल थे. सर्वे में जिन तीन दावेदारों का नाम शामिल था, उनमें रत्नाकर का नाम भी शामिल था. भाजपा नेता रत्नाकर चतुर्वेदी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर सांसद गणेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:  क्या कमलनाथ को चुनौती दे पाएंगे BJP के विवेक बंटी साहू? जानें छिंदवाड़ा का सियासी गणित

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सतना से सांसद को मिला टिकट

भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई केंद्रीय नेताओं को उम्मीदवार बनाया है. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद रीति पाठक और सतना सांसद गणेश सिंह का नाम शामिल है. गणेश सिंह ने विधानसभा उम्मीदवार चुने जाने पर पार्टी का आभार जताया है और कहा कि समय-समय पर पार्टी हर कार्यकर्ता की भूमिका शुरू से तय करती आ रही है.

ये भी पढ़ें:  बीजेपी का विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव, दूसरी लिस्ट में इन केंद्रीय मंत्रियों-सांसदों को टिकट देकर चौंकाया

ADVERTISEMENT

निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

गणेश सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद रत्नाकर चतुर्वेदी ने पार्टी और सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में कोई मैदान में नहीं आया उन्होंने लोगों की सेवा की. रत्नाकर चतुर्वेदी ने दुख जताते हुए कहा, ‘मेरी मेहनत का पार्टी ने मुझे ये फल दिया है, उसका तह दिल से शुक्रिया. अगर जनता की इच्छा होगी तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 39 नामों का ऐलान, 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट, जानें

कौन हैं रत्नाकर चतुर्वेदी?

भाजपा से बगावत करने वाले रत्नाकर चतुर्वेदी मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के रिश्तेदार हैं. रत्नाकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भी रहे हैं. ये सहकारी बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं. रत्नाकर के पिता कमलाकर चतुर्वेदी भी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और लंबे समय तक केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन रहे हैं. बता दें कि रत्नाकर को आरक्षक के साथ मारपीट करने के आरोप में एक साल की सजा हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक 3 उम्मीदवारों पर BJP ने जताया भरोसा, जानें दिग्विजय के बेटे को कौन देगा चुनौती?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT