ये हैं BJP के 10 बड़े बाहुबली, वोट हासिल करने में शिवराज को मेंदोला ने किया पीछे

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Ramesh Mendola, Krishna Gaur, Shivraj Singh Chauhan, Rameshwar Sharma, Gopal Bhargava, Malini Laxman Singh Gaur, Chintamani Malviya, Tulsi Silavat, Chetanya Kashyap, Priyanka Meena mp election result 2023 mp politics mp news
Ramesh Mendola, Krishna Gaur, Shivraj Singh Chauhan, Rameshwar Sharma, Gopal Bhargava, Malini Laxman Singh Gaur, Chintamani Malviya, Tulsi Silavat, Chetanya Kashyap, Priyanka Meena mp election result 2023 mp politics mp news
social share
google news

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सबके सामने आ चुके हैं. यहां बीजेपी को एतरफा जीत मिली है, तो वहीं बीजेपी ने 20 ऐसी सीटें गंवा दी हैं, जहां पिछले चुनाव उनका कब्जा रहा है, इसके पिछले चुनाव में हार का सबक लेते हुए इस बार बीजेपी ने एकतरफा बहुमत हासिल किया है. लेकिन इस बीजेपी एकतरफा जीत में शिवराज के 13 मंत्री चुनाव हार चुके हैं. लेकिन बीजेपी से रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज करने वालों सीएम शिवराज के साथ उनके मंत्री भी शामिल हैं.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर-3 बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने अब तक की सबसे बड़ी जीत के साथ ही प्रदेश भर में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश का ये विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए डिजास्टर और बीजेपी के लिए अप्रत्याशित साबित हुआ है. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में बंपर सीटें हासिल की हैं, इसका अनुमान तो खुद बीजेपी के थिंक टैंक ने भी नहीं लगाया था. बीजेपी के सभी बड़े दिग्गज नेताओं का अनुमान था, कि बीजेपी बहुमत में आएगी लेकिन ये बहुमत 130 के आसपास रहना चाहिए.

लेकिन आंकड़ो ने बीजेपी को भी चौंका दिया और यही हाल कांग्रेस के थिंक टैंक का हुआ क्योंकि उन्होंने भी ये अनुमान लगाया था कि कांग्रेस बुरी से बुरी हालत में 110 से 114 सीटों तक बड़ी ही आसानी से पहुंच जाएगी, और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने 130 से ज्यादा सीटों को लाने का दावा कर दिया था. लेकिन मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस के सभी पूर्व अनुमानों पर पानी फेर दिया और उनकेा सिर्फ 66 सीटों पर लाकर पटक दिया. मध्य प्रदेश में बीजेपी 10 ऐसे प्रत्याशी सामने आए हैं जिन्होंने इस चुनाव में बंपर वोट हासिल करके रिकॉर्ड हासिल कर दिया.

किसने की सबसे बड़ी जीत दर्ज

1. रमेश मेंदोला-107047
2. कृष्णा गौर-106668
3. शिवराज सिंह चौहान-104947
4. रामेश्वर शर्मा-97910
5. गोपाल भार्गव-72800
6.मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़-69837
7. चिंतामणि मालवीय-68884
8. तुलसी सिलावट-68854
9. चेतन्य कश्यप-60708
10. प्रियंका मीणा-61570

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बीजेपी में शिवराज सरकार में ये वो मंत्री हैं, जो अपना चुनाव हार गए.

1 – दतिया से डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा
2 – हरदा से कमल पटेल
3 – बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया
4 – बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल
5 – अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया
6 – बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
7 – बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन
8 – ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह
9 – अमरपाटन से रामखेलावन पटेल
10 – पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे
11 – पोहरी से सुरेश धाकड़
12 – खरगापुर से राहुल सिंह लोधी
13-   प्रदुम्न सिंह लोधी

ये भी पढ़ें: बीजेपी की सुनामी में भी नहीं टिक पाए PM मोदी के धुरंधर, जानें 7 दिग्गजों की सीट का हाल!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT