BJP और कांग्रेस को किस बात का डर? क्यों प्रत्याशियों की ले रहे ट्रेनिंग और क्या दे रहे मंत्र?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,
Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,
social share
google news

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस का विशेष फोकस रिजल्ट पर हो गया है. दोनों ही दलों द्वारा अब मतगणना के लिए विशेष प्लानिंग बनाई जा रही है. जिसके लिए बीजेपी ने जहां बीते मंगलवार की शाम को बीजेपी मुख्यालय पर बैठक आयोजित की, तो वहीं अब कांग्रेस भी 26 नवंबर को अपने सभी 230 प्रत्याशियों को राजधानी भोपाल बुला रही है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश दोनों ही दल रिजल्ट वालें दिन के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी पर फोकश करते हुए ट्रेनिंग दी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मतों की गणना को लेकर बीजेपी ने मंगलवार की शाम को बीजेपी मुख्यालय भोपाल में विशेष बैठक आयोजित की. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और चुनाव अभियान प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. सभी नेताओं ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. तो वहीं अब कांग्रेस भी ऐसी ही पाठशाला लगाने की तैयारियों में जुटी हुई है.

कांग्रेस ने 26 नवंबर को प्रत्याशियों को बुलाया

कांग्रेस ने भी अपने सभी 230 प्रत्याशियों को 26 नवंबर को राजधानी भोपाल बुलाया है. बताया जा रहा है कि 26 नवंबर को सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों की विशेष ट्रेनिंग पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर आयोजित हो सकती है. इसमें उन्हें तीन दिसंबर को मतगणना के दौरान ईवीएम से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी को किस तरह से रोका जाए, इस बारे में बताया जाएगा. साथ ही किस तरह काउंटिंग पर नजर के साथ मतगणना केंद्रों पर क्या सावधानी रखी जाए? कांग्रेस इस चुनाव में किसी भी कीमत पर लापरवाही बरदास्त नहीं करना चाहती है यही कारण है कि सभी प्रत्याशियों को राजनीति आने का फोन जा चुका है.

कांग्रेस अपने सभी 230 उम्मीदवारों और उनके एजेंट्स को ट्रेनिंग देगी. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 26 तारीख को ट्रेनिंग सेशन रखा गया है. इसके लिए उन्हें भोपाल बुलाया गया है. इस ट्रेनिंग कैम्प में सभी प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना से संबंधित जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें पोस्टल बैलेट वोट को लेकर भी बताया जायेगा कि किस तरह से इनकी गिनती पर नजर बनाए रखनी है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जानकारों की मानें तो काउंटिंग वाले दिन कांग्रेस किसी चूक के मूड में नहीं है. इसके लिए कांग्रेस ईवीएम के हर राउंड का प्रमाण पत्र लेने का निर्णय लिया है. ईवीएम की गणना कई राउंड में होती है, इसके लिए प्रत्याशी और एजेंट्स को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: मंत्री और सांसदों को चुनाव आयोग ने दिया बड़ा झटका! कब हटेगा एग्जिट पोल पर लगा बैन? जानें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT