डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों को अब मिलेंगी नियमित जैसी सुविधाएं, सालाना कांट्रैक्ट से भी मुक्ति

एमपी तक

ADVERTISEMENT

CM Shivraj Singh Chouhan
CM Shivraj Singh Chouhan
social share
google news

MP News: मध्यप्रदेश के डेढ़ लाख संविदा कर्मचारी जिस मांग की पूर्ति के लिए लंबे समय से प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. वह मांग सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पूरी कर दी. अब मध्यप्रदेश के सभी डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान वेतन, भत्ते व अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही हर साल कांट्रैक्ट रिन्यू कराने की झंझट से भी मुक्ति दे दी गई है. अब सभी संविदा कर्मचारी नियमित कर्मचारियों के समान ही नौकरी में बने रहेंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘संविदा कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच लंबे समय तक लड़ाई रही है. लेकिन आज उस लड़ाई को खत्म करते हैं. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में संविदा कर्मचारियों के प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आंदोलन को अब भूल जाइए. अब आपक सभी मांगे मंजूर.’

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कोविड काल में संविदा कर्मचारियों ने नियमित कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. बल्कि कई मौकों पर उनसे अधिक काम करके दिखाया. गले पर छुरी रखकर कोई काम कराए कि ठीक से काम नहीं किया तो इस साल नौकरी चली जाएगी, ऐसे डरा-धमकाकर काम कराना मानव सभ्यता नहीं है. इसलिए अब संविदा कर्मचारियों को सालाना कांट्रैक्ट रिन्यू कराने के झंझट से मुक्त किया जाता है और भरोसा है कि संविदा कर्मचारी पहले से भी बेहतर काम करके दिखाएंगे.’

संविदा कर्मचारियों को अब ये सभी लाभ मिलेंगे

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

– संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन मिलेगा.
– नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ अब संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगा.
– स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी अब इन कर्मचारियों को दिया जाएगा.
– संविदा कर्मचारियों को भी अब अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता रहेगी.
– रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटि की व्यवस्था भी की जाएगी.
– नियमित पदों पर भर्ती में 50% रिजर्वेशन अब संविदा कर्मचारियों को दिया जाएगा.
– नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश की पूरी सुविधा मिलेगी.
– नियमित कर्मचारियों की तरह महिला संविदा कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश दिया जाएगा.
– सभी छुट्टियां सीएल, ईएल, ऐच्छिक अवकाश भी नियमित कर्मचारियों की तरह ही मिलेंगे.

सीएम शिवराज बोले- जी भरकर आज देख लूं और माथा चूम लूं
सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘आप लोगों को आज जी भरकर देखने का मन कर रहा है. मन कर रहा है कि बाहों में भर लूं और आप लोगाें का माथा चूम लूं. सीएम ने कहा कि बीच-बीच में अपनी थोड़ी लड़ाई हो गई थी. बताओ जरा किस-किस का वेतन कट गया था. कई लोगों ने हाथ उठाकर बताया कि आंदोलनों की वजह से उनका वेतन कटा है. सीएम ने कहा कि काटा गया पूरा वेतन वापस दिया जाएगा और जिन पर प्रकरण दर्ज हुए उनको भी वापस ले लिया जाएगा.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉन्च, जानिए स्कीम से जुड़े सभी सवालों के जवाब

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT