Jan Ashirwad Yatra में पहुंचे अनुराग ठाकुर, बोले- चुनाव आते ही भक्त बन जाते हैं कांग्रेस नेता

पुनीत कपूर

ADVERTISEMENT

Seoni News Jan Ashirwad Yatra Union Minister Anurag Thakur reached Seoni Kamal Nath stopped the development of MP Seoni News Hindi Jan Ashirwad Yatra News MP Election 2023 MP Election New
Seoni News Jan Ashirwad Yatra Union Minister Anurag Thakur reached Seoni Kamal Nath stopped the development of MP Seoni News Hindi Jan Ashirwad Yatra News MP Election 2023 MP Election New
social share
google news

Jan Ashirwad Yatra: मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी जन आर्शीवाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रही है. जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. चाहे फिर राष्ट्रीय नेतृत्व हो या फिर अन्य राज्यों के दिग्गज नेता सभी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी इस यात्रा के जरिए पूरी तागत झोंक रही है. आज जनआर्शीवाद यात्रा सिवनी पहुंची. जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) शामिल हुए. उन्होंने पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा है,

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुये कहा “आज पूरे विपक्ष के नेता मुंबई की मीटिंग के बाद हिंदुओं और सनातन धर्म को अपमानित करने में लगे हैं.  विदेशी धरती पर भारत और धर्म को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं फिर भी उनके नेता राहुल गांधी कुछ नहीं बोल रहे हैं मानों जैसे उकने मुंह में दही जम गया हो. इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन है कि हिंदुओं को अपमानित करो. 

मध्यप्रदेश हर चीज में नंबर वन

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज मैं भारत के दिल मध्य प्रदेश में आया हूं. जिसे 20 साल पहले बीमारू राज्य कहा जाता था. मध्य प्रदेश की विकास दर 1 प्रतिशत भी नहीं थी।.जनता ने एक सही निर्णय लेकर भाजपा पर विश्वास जताया तो, मध्य प्रदेश आज विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. किसानों को 15 से 16 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता था, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे शून्य कर दिया है. जिन युवाओं की उम्र 18 से 25 वर्ष है, उन्होंने न ही टूटी सड़कें देखीं और न ही लालटेन में पढ़ाई की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज मध्य प्रदेश गेहूं निर्यात में देश में नंबर-1 है. पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में देश में नंबर- 1 है. आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने में देश में नंबर- 1 है.

कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के विकास को रोकने का काम किया- अनुराग ठाकुर

एक समय था जब मध्यप्रदेश में लोग डर के साये में रहते थे. भाजपा की सरकार ने जनता को सुरक्षित माहौल दिया, 2002 में प्रदेश में टूटी-फूटी सड़कें थी. आज 5 लाख किलोमीटर से अधिक की अच्छी गुणवक्ता वाली सड़क है. पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार खातों में 6 हजार देती है. मध्यप्रदेश की सरकार भी अब 6 हजार दे रही है. पहले मध्यप्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे. अब 30 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं. कमलनाथ सरकार ने इसे रोकने का काम किया. पेंच नहर का निर्माण कांग्रेस ने रोक दिया था. भाजपा की सरकार ने इसे शुरू करवाया. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

चुनाव आते ही नेता कई तरह के भक्त बन जाते हैं- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा “चुनाव आते ही कांग्रेस के नेता कोई शिव भक्त, कोई देवी भक्त, कोई हनुमान भक्त, कोई कृष्ण भक्त हो जाता है, लेकिन सनातन धर्म का अपमान करना, हिंदुओं का अपमान करना, उनके बारे में अपशब्द कहना, उनकी एड्स, डेंगू, मलेरिया के साथ तुलना करना और उसकी आलोचना करने के लिए एक भी नेता आगे नहीं आता, उन नेताओं को बेतुकी बयानबाज़ी बंद करने के लिए नहीं कहता, इससे पता चलता है ये सोची समझी साज़िश है, राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी जवाब दें, क्या ये संविधान का उल्लंघन नहीं है?

ये भी पढ़ें: जन आशीर्वाद यात्रा के प्रवेश से पहले पुलिस ने इस कांग्रेसी विधायक को किया गिरफ्तार, जमकर हंगामा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT