INDIA गठबंधन की पहली चुनावी रैली भोपाल में, क्या कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिलेगा फायदा?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

India's first joint public rally will be held in Bhopal, decision in the coordination committee meeting.
India's first joint public rally will be held in Bhopal, decision in the coordination committee meeting.
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा घमासान मचने वाला है. दरअसल, विपक्षी INDIA गठबंधन की पहली संयुक्त रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में आयोजित की जाएगी. INDIA गठबंधन की समन्यवय समिति की दिल्ली में हुई बैठक के बाद AAP पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने ये जानकारी दी. उन्होंने ये भी बताया कि जल्द से जल्द तमाम पार्टियां सीट शेयरिंग करने पर फैसला लेंगी. अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में संयुक्त पब्लिक रैली की जाएगी.

विपक्षी गठबंधन INDIA की अगली बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने और सत्तारूढ़ एनडीए से संयुक्त रूप से मुकाबला करने की रणनीति भी बना सकती है. जानकारी के मुताबिक, अगले महीने अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल INDIA की संयुक्त पब्लिक रैली आयोजित की जाएगी. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 14 में से 12 सदस्य इस मीटिंग में शामिल हुए. समन्वय समिति ने सीट-बंटवारे के निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है. जल्द से जल्द इस पर निर्णय लेंगे.

राघव चड्ढा ने क्या कहा?

Loading the player...

AAP पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा- जल्द से जल्द तमाम पार्टियां सीट शेयरिंग करने पर फैसला लेंगी. अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में संयुक्त पब्लिक रैली की जाएगी. कास्ट सेंस को उठाया जाएगा. बता दें कि INDIA गठबंधन ये फैसला तब किया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के बीना में बड़ा कार्यक्रम करने आ रहे हैं.

विपक्षी गठबंधन INDIA की पहली चुनावी रैली भोपाल में

विपक्षी गठबंधन INDIA की अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने वाली पब्लिक रैली से चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा फायदा हो सकता है. हालांकि ये रैली पूरी तरह से लोकसभा चुनावों पर केंद्रित होगी, लेकिन इसका फायदा आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भी मिल सकता है. माना जा रहा है कि गठबंधन की पहले बैठक होगी, इसके बाद घटक दलों के नेताओं की पहली संयुक्त रैली का आयोजन भी हो सकती है. अभी इसकी तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन अक्टूबर के पहले हफ्ते में रैली होगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

INDIA गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी

14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. इस कोऑर्डिनेशन कमेटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा से जावेद खान, जदयू से लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डी राजा, एनसी के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT