BJP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट, भोपाल से दिल्ली तक हलचल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

bhopal politics MP Chunav 2023 Amit Shah CM Shivraj Singh Chauhan BJP MP Politics MP News MP BJP Congress Kamal Nath Madhya Pradesh news
bhopal politics MP Chunav 2023 Amit Shah CM Shivraj Singh Chauhan BJP MP Politics MP News MP BJP Congress Kamal Nath Madhya Pradesh news
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा ने उम्मीदवारों (Candidates) की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची का भी ऐलान हो सकता है. आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होने जा रही है. इसमें 64 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है. इसके बाद भाजपा अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Candidates Second List) जारी कर सकती है.

उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर?

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों (MP Assembly Election 2023) के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक इसमें मध्य प्रदेश की 64 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो सकते हैं. इस बैठक में मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उम्मीदवारों पर भी फैसला हो सकता है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में आलाकमान के साथ एक बैठक और की गई थी. जेपी नड्डा के आवास पर आयोजित इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! इस तारीख को जारी हो सकती है बीजेपी के 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

CEC की बैठक के बाद हुआ ऐलान

पिछले महीने सीईसी की बैठक के बाद भाजपा ने पहली लिस्ट जारी की थी और 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इनमें ज्यादा वे सीटें हैं, जिन पर कांग्रेस का कब्जा है. खास बात ये है कि इस बार भाजपा ने चुनावों की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. बता दें कि केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

प्रत्याशियों के नाम के लिए हो रही चर्चा

मध्य प्रदेश में सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. पार्टियां अपने प्रत्याशियों का नाम तय करने के लिए एक के बाद एक लगातार बैठक कर रही हैं. भाजपा, बसपा और आम आदमी पार्टी ने एक-एक लिस्ट जारी करके उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस में फिलहाल उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा है. इसे लेकर भाजपा कांग्रेस को घेर रही है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! इस तारीख को जारी हो सकती है बीजेपी के 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT