कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का CM शिवराज पर निशाना, बोले- वे चला रहे ‘लूटो, बांटो और वोट लो’ योजना

दीपक शर्मा

ADVERTISEMENT

Jyotiraditya Scindia Jeetu Patwari Gwalior News mp politics MP BJP mp congress Jeetu Patwari's statement
Jyotiraditya Scindia Jeetu Patwari Gwalior News mp politics MP BJP mp congress Jeetu Patwari's statement
social share
google news

mp news: मध्य्प्रदेश के पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जमकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा. जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह लूटो,बाटों ओर वोट लो योजना चला रहे हैं, जिसका जनता को ध्यान रखना होगा.

कांग्रेस के दिग्गज नेता जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के शासन काल मे मंहगाई ने कमर तोड़ दी है.जिससे हर वर्ग परेशान है.उन्होंने याद दिलाया कि पेट्रोल पहले 40 रुपये था उसको बढ़ाकर ₹110 कर दिया. गैस सिलेंडर ₹350 से बढ़ाकर साढ़े ग्यारह सौ रुपये कर दिया गया.

पटवारी ने कहा कि अगर शिवराज जी को बहनों की इतनी ही चिंता थी तो गैस सिलेंडर 100 रुपए में क्यों नही दिया गया?बहनों के खाते में अपने आप एक हजार चला जाता. पहले राशन में भी मंहगाई बड़ा दी है. एक तीन चार लोगों के परिवार में पहले साढ़े तीन -चार हजार का राशन हो जाया करता था, अब 10 हजार रुपये लगते हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जीतू पटवारी लगातार कर रहे हैं दौरे
जीतू पटवारी लगातार उन क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं, जिन सीटों पर कांग्रेस या तो कमजोर रही है या पिछले विधानसभा चुनाव में कम मार्जिन से उसको जीत मिली थी. कांग्रेस ने तकरीबन ऐसी 60 से अधिक सीटों को छांटा है जहां पर बीजेपी अधिक मजबूत रही है. ऐसी सीटों पर कांग्रेस भी बीजेपी की तर्ज पर बूथ लेवल पर जाकर चुनावी तैयारियां कर रही है. जीतू पटवारी का कहना है कि कांग्रेस महाकाल लोक के निर्माण में हुए घोटाले, सतपुड़ा भवन का अग्निकांड, पटवारी भर्ती परीक्षा की गड़बड़ी इन सभी को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएगी और बीजेपी के कारनामों की पोल खोलेगी. जीतू पटवारी का कहना है कि आज का वोटर काफी समझदार है. वह किसी नेता के छलावे में नहीं फंसता है.

ये भी पढ़ें- पटवारी परीक्षा में धांधली के आरोपों पर गृहमंत्री का पलटवार, कहा- पर्ची पर नौकरी देने वाले..

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT