क्या नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में आ गए दिग्विजय सिंह? जांच की मांग के बजाय जता रहे ये चिंता

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

Narendra Singh Tomar, Digvijay Singh, Viral Video, Narendra Singh Tomar Controversy, Devendra Tomar Viral Video, MP Election 2023
Narendra Singh Tomar, Digvijay Singh, Viral Video, Narendra Singh Tomar Controversy, Devendra Tomar Viral Video, MP Election 2023
social share
google news

MP Election 2023: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. उनके बेटे देवेंद्र उर्फ रामू तोमर के लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं और उनको रिकॉर्ड करने वाले शख्स ने भी अब एक नया वीडियो वायरल कर मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है, जिसमें वह स्पष्ट बोल रहा है कि कनाडा में 100 एकड़ जमीन गांजे की खेती के लिए लेने ये 100-500 करोड़ रुपए के लेन-देन की बातें रिकॉर्ड की गई हैं. अब इन वायरल वीडियो को लेकर जहां एक तरफ कांग्रेस प्रेस कांफ्रेंस कर जांच की मांग कर रही है तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का रुख नरेंद्र सिंह तोमर की इस कंट्रोवर्सी को लेकर नरम दिख रहा है.

दिग्विजय सिंह का कहना है कि मुद्दा ये नहीं है कि नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. सवाल ये हैं कि इनको कौन वायरल करा रहा है. दिग्विजय सिंह कहते हैं कि यह सामने आना चाहिए कि इन वीडियो को वायरल कराने के पीछे कौन सी राजनीतिक शक्तियां काम कर रही हैं. दिग्विजय सिंह का कहना है कि उनके अनुसार ये काम कहीं न कहीं भाजपा के अंदर बैठे नरेंद्र सिंह तोमर के विरोधियों का हो सकता है.

सुनिए दिग्विजय सिंह क्या कहा?

Loading the player...

दिग्विजय सिंह तंज कसते हुए कहते हैं कि बीजेपी के अंदर भी एक विपक्ष है जो यह काम करा रहा है. दिग्विजय सिंह बोलते हैं कि बीजेपी में तीन गुट हैं. शिवराज भाजपा, नाराज भाजपा, महाराज भाजपा. इनमें से कोई भी गुट ये काम करा सकता है. दिग्विजय सिंह के अनुसार कांग्रेस पार्टी के अंदर जो लोग गुटबाजी करते थे, अब वे बीजेपी में चले गए हैं. कांग्रेस में तो अब सब एक हो चुके हैं और गुटबाजी अब बीजेपी में हो रही है. इसलिए ये खोज का विषय है कि नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के ये वीडियो कौन वायरल करा रहा है.

ये भी पढ़ें: क्या है नरेंद्र सिंह ताेमर के बेटे का पैसे के लेन-देन को लेकर वायरल हुए VIDEO की कहानी?

डबल इंजन की सरकार में चल रही है बड़ी खींचतान- दिग्विजय

दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि यदि डबल इंजन की सरकार होती तो आपसी खींचतान नहीं चल रही होती. अगर एक दिशा में डबल इंजन होते तो प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अलग अलग स्थान पर प्रचार के लिए नहीं जाना पड़ता. ऐसा लग रहा है जैसे मध्यप्रदेश में मोदी मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ रहे हैं. मोदी शाह को बीजेपी नेताओं पर अविश्वास है,तीनों भाजपा एक दूसरे की टांग खींच रही हैं. मोदी ने सभी को अलग कर दिया और खुद प्रचार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ताेमर के बेटे का VIDEO वायरल करने वाला शख्स आया सामने, कर दिया बड़ा खुलासा

तोमर-दिग्विजय एक-दूसरे के बारे में कम बोलते हैं

बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के आपस में टकराव या तकरार की खबरें न के बराबर आती हैं. दोनों नेता सार्वजनिक मंच पर एक दूसरे के खिलाफ कम ही बोलते नजर आते हैं. हल्की-फुल्की बयानबाजी के अलावा न तो नरेंद्र सिंह तोमर ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कोई तीखा प्रहार किया है और न ही दिग्विजय सिंह द्वारा नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर कठोर शब्दों में कोई आलोचना या कोई विरोध दर्ज कराया गया है. हालांकि राजनीतिक रूप से दोनों नेता एक दूसरे के विरोधी हैं लेकिन दोनों ही क्षत्रिय समाज से भी आते हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का एक और VIDEO हो रहा वायरल, इस बार 500 करोड़ के डील की हो रही बात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT