‘तबीयत ठीक नहीं, दवा खाकर आया हूं शिवराज की तरह गोली देने नहीं’, कमलनाथ ने CM को घेरा

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Congress Candidates full List
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Congress Candidates full List
social share
google news

MP Election 2023: ‘आज भाजपा के चार चेहरे हैं. मिलावटी भाजपा, बनावटी भाजपा, दिखावटी भाजपा और सजावटी भाजपा. शिवराज जी की आज नौटंकी चल रही है और कमलनाथ की गारंटी चल रही है. प्रदेश में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं, जो नोजवान मध्यप्रदेश का भविष्य हैं. भाजपा को 18 साल बाद भी शर्म आ रही है.’ ये बात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जबलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. वह जबलपुर के पाटन में चुनावी रैली करने आए थे, जहां उनके साथ मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी हैं.

कमलनाथ ने तंज करते हुए कहा- “शिवराज सिंह को CM चेहरा बनाने में भाजपा के बड़े-बड़े नेता आए लेकिन कोई भी यह कहकर नहीं गया कि शिवराज सिंह ही हमारा चेहरा होंगे. हम तो चाहते हैं कि शिवराज सिंह जी ही CM का चेहरा बने और जनता इनकी सच्चाई को जाने. शिवराज सिंह जी ने आज प्रदेश में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई है जो की पंचायत से लेकर ऊपर तक जाती है.”

इनकी घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही: कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा- “इनकी घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही है, लेकिन ये कुछ भी कर ले कितनी भी घोषणा कर दें. अब जनता गुमराह नहीं होंगी. आदिवासियों के अत्याचार में, महिलाओं के अत्याचार में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को नंबर वन बना दिया है.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

उन्होंने आगे कहा- ‘आज मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था गला खराब है और जुकाम है. गोली खाकर आपके बीच आया हूं. मैं शिवराज जी की तरह
“गोली देने” नही आया हूं. आप का प्रेम मुझे आप सबके बीच लेकर आता है. प्रदेश की सम्मानित जनता अब शिवराज सरकार को विदा करने के लिए केवल इंतजार ही नहीं कर रही अब तड़प रही है.’

ये भी पढ़ें: Exclusive: सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने से किसको हुआ फायदा? खुद ही कर दिया खुलासा

सुरजेवाला ने कहा- महाकौशल की भूमि को शिवराज ने ग्रहण लगा दिया

कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- ‘पाटन की उपजाऊ भूमि पर और संपूर्ण महाकौशल की पवित्र भूमि पर शिवराज सिंह चौहान और भाजपा ने ग्रहण लगा दिया है. भाजपा का डीएनए मजदूर और किसान विरोधी है. भगवान आदि शंकराचार्य की मूर्ति लगे इसका हम स्वागत करते हैं भगवान आज शंकराचार्य हम सब की आस्था का केंद्र हैं.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: जबलपुर में नर्सिंग छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस का कैनन वार, कमलनाथ ने शिवराज को ठहराया ‘अपराधी’

1 कराेड़ युवा रोजगार का इंतजाार कर रहे हैं: सुरजेवाला

‘पर काश शिवराज सिंह चौहान जी शंकराचार्य जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करते तो ज्यादा बेहतर होता. आदि शंकराचार्य प्रदेश का वो अन्नदाता किसान है जिसको उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता, प्रदेश का लगभग एक करोड़ बेरोजगार नौजवान भी आदि शंकराचार्य का रूप हैं जो आज अपने हाथों में रोजगार चाहता है. कल जबलपुर में जिन नौजवानों को पीटा गया उन पर वाटर कैनन चलाई गई शायद भी भी भगवान आदि शंकराचार्य के ही रूप हैं. आदि शंकराचार्य तो हमारे प्रदेश के आदिवासी भाइयों दलित भाइयों और पिछड़े वर्ग के भाइयों का नाम है जो लगातार शिवराज सरकार में अत्याचार झेल रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: आदिवासियों पर कहीं किया पेशाब तो कहीं चप्पलों से पीटा, सुरजेवाला ने CM शिवराज से मांगा इस्तीफा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT