EXCLUSIVE: लाड़ली बहना योजना को लेकर जीतू पटवारी ने कर दिया बड़ा ऐलान, नए CM को दी ये चेतावनी

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

jitu patwari, congress new pcc chief, congress jitu patwari, jitu patwari news, umang singhar, mp congress, madhya pradesh congress, hemant katare, mp election result 2023
jitu patwari, congress new pcc chief, congress jitu patwari, jitu patwari news, umang singhar, mp congress, madhya pradesh congress, hemant katare, mp election result 2023
social share
google news

New PCC Chief Jitu Patwari: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बड़े बदलाव देखने को मिले, बीजेपी ने 18 साल से लगातार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को बाहर का रास्ता दिखाकर मोहन यादव को मुख्यमंंत्री बना दिया, वहीं करारी हार के बाद कांग्रेस में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला, कांग्रेस में बीते पांच साल से ज्यादा समय से पीसीसी चीफ रहे पूर्व सीएम कमलनाथ को बाहर कर दिया और उनकी जगह पर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

जीतू पटवारी भले ही विधायकी हार गए हों, लेकिन पार्टी को उनमें अब भी संभावनाएं नजर आ रही हैं और लोकसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश का पार्टी प्रमुख बनाकर युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. जीतू पटवारी ने आज यानि मंगलवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद बड़े काफिले के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए, पूरे रास्ते उनका जोरदार स्वागत हुआ. देवास में उन पर बुलडोजर से फूल बरसाए गए हैं. भोपाल पहुंचने के बाद MP Tak से एक्सक्लूसिव बातचीत में जीतू पटवारी ने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.

भोपाल पहुंचा काफिला

 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़िए: PCC की कमान संभालने लंबे काफिले के साथ निकले जीतू पटवारी! 

लाड़ली बहनों को 3 हजार देने पड़ेंगे: जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा- “लोकतंत्र 2 पटरियों की तरह होता है एक सत्ता और दूसरा विपक्ष. ⁠दोनों में ही सेवा करना होता है, एक सत्ता में रहकर और एक विपक्ष में रहकर. ⁠बीजेपी ने जो वादे किये हैं वो पूरे हो यह हमारी ज़िम्मेदारी है. ⁠हमारे शिवराज भैया ने 3 हज़ार का वादा किया, अब वो तो है नहीं लेकिन जीतू भैया आ गया है, जो सीएम अब आ गया है उनको मज़बूर करने के लिए कि 3 हज़ार देने पड़ेंगे.”

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़िए: करारी हार के बाद गोविंद सिंह ने लिया राजनीति से संन्यास, उत्तराधिकारी पर कही ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री और विपक्ष का नेता दोनों मालवा से, याद दिलाता रहूंगा: जीतू

जीतू पटवारी ने कहा- “सीएम (मोहन यादव) और विपक्ष का प्रदेश अध्यक्ष (जीतू पटवारी) दोनों मालवा से हैं, वो सत्ता में रहें और मैं विपक्ष में बैठकर घोषणा पत्र याद दिलाता रहूंगा. मेरी प्राथमिकता में है कि 40% वोट मिला है, उसे बढ़ाकर 51% करने का लक्ष्य है, मैं मानता हूं कि पूरे रास्ते जिस तरह का स्नेह मुझे मिला है उससे मैं अभिभूत हूं. ⁠मेरी 3 प्राथमिकताएं रहेंगी, कांग्रेस का 51% वोट शेयर हो जाए, लोकसभा में कांग्रेस की सीटें बढ़े और बीजेपी को उनका घोषणा पत्र पूरा करना पड़े. ⁠3 हज़ार गेंहूं और 3100 धान का एमएसपी करना ही पड़ेगा. ⁠450 का गैस सिलंडर करना होगा.”

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़िए: Breaking: कांग्रेस ने चुनाव हारे जीतू पटवारी को बनाया प्रदेश अध्यक्ष, सिंघार को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT