जो पार्टी भ्रष्टाचार से पैदा हुई, वह भ्रष्टाचार की बात करे तो जोक लगता है… इंदौर में हार्दिक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Madhya pradesh election 2023 mp election 2023 election 2023 indore news indore breaking news indore updates madhya pradesh mp news in hindi mp news hindi mp latest news in hindi Indore News in Hindi Latest Indore News in Hindi
Madhya pradesh election 2023 mp election 2023 election 2023 indore news indore breaking news indore updates madhya pradesh mp news in hindi mp news hindi mp latest news in hindi Indore News in Hindi Latest Indore News in Hindi
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 39 विधानसभा (Vidhansabha Chunav) क्षेत्रों में उम्मीदवार घोषित करने के बाद भाजपा अब दूसरे विधानसभा क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट (Ground Report) तैयार करने में जुट गई है. इंदौर (Indore) के विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी गुजरात (Gujrat) के विधायकों को दी गई है. वे रविवार को इंदौर आ और अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का मिजाज जानने पहुंचे. इससे पहले उन्होंने कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लिया. ये विधायक विधानसभा क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसे गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को भेंजेगे. इंदौर पहुंचे बीजेपी विधायक हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा “जो पार्टी भ्रष्टाचार से पैदा हुई, वह भ्रष्टाचार की बात करे तो जोक लगता है”

इंदौर पहुंचे भाजपा विधायक हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने कहा  “उनको केंद्र द्वारा या जिम्मेदारी दी गई है. जहां वह विधानसभा में घूम कर अलग-अलग कार्यकर्ताओं से मिलेंगे बूथ स्तर पर जाएंगे. जहां 7 दिन या दौरा है. उसके बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेजेंगे. हार्दिक पटेल ने कहा कि हमारा यह काम है कि यहां की जो समस्या है. उसको प्राथमिकता के साथ अपनी रिपोर्ट में शामिल कर केंद्र तक इसकी जानकारी भेजनी है”. हार्दिक पटेल के अलावा भी कई और विधायक गुजरात से इंदौर पहुंच रहे हैं. 

कांग्रेस केवल गुमराह करने का काम करती है- हार्दिक

हार्दिक पटेल ने 50% वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस (Congress) से बड़ी भ्रष्टाचार पार्टी कोई नहीं है. कांग्रेस के राज में उनकी सरकार में कई घोटाले हुए हैं और जो पार्टी भ्रष्टाचार से पैदा हुई है और वह आज भ्रष्टाचार की बात करें तो बड़ा जोक जैसा लगता है. आदिवासी समाज के लिए भी कहीं काम हुए हैं कांग्रेस इन समाजो को गुमराह करने में लगी रहती है. कांग्रेस गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं कर सकती है.

प्रधानमंत्री के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा चुनाव- पटेल

मध्यप्रदेश के चुनावों को लेकर अमित शाह (Amit Shah) लगातार दौरे कर रहे हैं, और पूरी कमान अपने हाथ में ले रखी है. पहले इंदौर (Indore) जिले की पांच नंबर विधानसभा सीट की रिपोर्ट पहले भाजपा विधायक हार्दिक पटेल (Hardik Patel) तैयार करने वाले थे, लेकिन फिर उन्हें सांवेर विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है. मध्यप्रदेश में क्या बीजेपी कोई नया चेहरा घोषित करेगी? इस सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में प्रदेश के सभी नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाते हैं और हम को और आपको यह समझना है कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों को जो भरोसा है वह और ज्यादा मजबूत हुआ है

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

दिग्विजय सिंह अपने बयान से ही दंगे कराते हैं

हार्दिक पटेल ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के हाल ही में दिए गए बीजेपी (BJP) दंगे करवाने वाले बयान पर कहा  “मुझे यह लगता है कि दिग्विजय सिंह के ऐसे ही बयान देकर दंगे करवाते हैं. दिग्विजय सिंह वरिष्ठ पद पर रह चुके हैं, लेकिन ऐसे बयान बाजी करते हैं तो दुख लगता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दंगा करेगी आपके पास कोई सबूत है? नूंह में जो घटना हुई उसका सबूत पाकिस्तान अलग दिखा है. मध्य प्रदेश में ऐसे बयान बाजी करके आप मध्य प्रदेश के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं. यह कांग्रेस की जो छवि और मानसिकता है.

ये भी पढ़ें: ‘अगर तुम्हारी पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं देंगे तो क्या हरवा दोगे’ दिग्विजय सिंह ने ऐसा क्यों कहा? Video वायरल

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT