चाचौड़ा से IRS की पत्नी प्रियंका मीना को टिकट, क्या लक्ष्मण सिंह लड़ेंगे उनके खिलाफ चुनाव?

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

Priyanka Meena Chachoda Laxman Singh mp election 2023
Priyanka Meena Chachoda Laxman Singh mp election 2023
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (MP Chunav 2023) को लेकर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट शुरू कर दी है. ऐसा पहली बार है, जब चुनाव से करीब 100 दिन पहले पार्टी ने एमपी में उम्मीदवारों (MP Election BJP Candidates First List) का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जहां पर 2018 (MP Election 2018) में बीजेपी हार गई थी. इन्हीं 39 प्रत्याशियों की लिस्ट में एक अंजान सा चेहरा है प्रियंका मीना का, जिन्हें चाचाैड़ा से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

इस सीट पर दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह विधायक हैं. लक्ष्मण सिंह के मुकाबले प्रियंका मीना एकदम नया चेहरा हैं और उन्होंने हाल ही उन्होंने पार्टी ज्वाॅइन की है. परंतु सवाल ये है कि क्या कांग्रेस की तरफ से प्रियंका के मुकाबले लक्ष्मण सिंह चुनावी मैदान में उतरेंगे.

बता दें कि प्रियंका मीना ने 27 फरवरी 2023 को बीजेपी का दामन थामा था. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी ज्वॉइन कराई थी. बीजेपी का दामन थामने के बाद से ही प्रियंका क्षेत्र में खासी लोकप्रिय हो गईं. प्रियंका अपने नाम के पीछे ससुराल के गांव का नाम लिखती हैं “प्रियंका पेंची”.. प्रियंका का मुकाबला दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह से होने की संभावना है. हालांकि अभी कांग्रेस की लिस्ट आना बाकी है. बीजेपी ने प्रियंका के चेहरे को तवज्जो देते हुए कांग्रेस को हैरानी में डाल दिया है. पार्टी नया चेहरा उतारकर प्रयोग करना चाहती है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Priyanka Meena Chachoda Laxman Singh mp election 2023
प्रियंका मीना को चाचौड़ा से टिकट दिया गया है.

प्रियंका के पति IRS, दिल्ली में पदस्थ

प्रियंका के पति प्रद्युमन सिंह मीना IRS ( इंडियन रिवेन्यू सर्विस) अधिकारी हैं, जो वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं. प्रियंका मीना की पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई है. लेकिन दिल्ली ऐशोआराम की जिंदगी छोड़कर प्रियंका ने चाचौड़ा में रहकर समाजसेवा का प्रण लिया. प्रियंका मीना ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर जनता के बीच जाना शुरू किया और धीरे-धीरे वह लोकप्रिय हो गईं.

सोशल पर काफी एक्टिव

प्रियंका मीना ने वार्ड क्रमांक 18 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था, लेकिन महज 200 वोट से चुनाव हार गई. प्रियंका को पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीना ने चुनाव हराया था. चुनाव हारने के बाद भी लगातार विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहीं. ममता मीना एक बार बीजेपी की एमएलए रह चुकी हैं, जिन्हें 2018 में दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने विधानसभा चुनाव हराया. प्रियंका मीना सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं. ट्विटर पर प्रियंका के 3699 फॉलोवर हैं. फेसबुक पेज पर भी अच्छे खासे फॉलोवर हैं.

MP Tak से चर्चा करते हुए प्रियंका मीना ने बताया कि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है, उसके लिए वे पार्टी की हमेशा आभारी रहेंगी. संगठन के साथ मेहनत के बलबूते पार्टी को मजबूत करेंगी और चाचौड़ा सीट को बीजेपी की झोली में डालेंगी. प्रियंका मीना ने केंद्रीय नेतृत्व व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व संगठन को धन्यवाद दिया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT