MP Election: मध्यप्रदेश में 3 भाजपा के बाद अब सिंधिया ने उछाला 3 तरह की कांग्रेस का जुमला

प्रमोद भार्गव

ADVERTISEMENT

pro-Scindia BJP second list Digvijay singh Jaivardhan Singh mp election 2023
pro-Scindia BJP second list Digvijay singh Jaivardhan Singh mp election 2023
social share
google news

MP Election: अभी तक बीजेपी पर कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल ये आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी के अंदर 3 तरह की बीजेपी हैं. लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में कांग्रेस पार्टी पर जबरदस्त पलटवार किया है. सिंधिया ने भी अब कह दिया है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर भी 3 कांग्रेस हैं. सिंधिया शिवपुरी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को आदिवासियों की हितैषी बताती है लेकिन ये उसकी असली सच्चाई नहीं है. कांग्रेस पार्टी के अंदर 3 कांग्रेस हैं. ये हैं फूट की कांग्रेस, लूट की कांग्रेस और झूठ की कांग्रेस. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से सिर्फ वादाखिलाफी की है, किसानों का सत्यानाश किया है.

सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी कांग्रेस का सफाया करना है. ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी का ही परचम लहराएगा. सिंधिया ने शिवपुरी में याद दिलाया कि सिंधिया परिवार ने शिवपुरी सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए बहुत कुछ किया है. सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र में लाई गई 6600 करोड़ रुपए की माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के आदिवासी समाज के हजारों किसानों की जमीन की आसानी से सिंचाई हो सकेगी.

बीजेपी को लेकर कांग्रेस करती रही है ये कटाक्ष

बीजेपी को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल कटाक्ष करते रहे हैं कि जब से सिंधिया और उनके समर्थक विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से बीजेपी के अंदर 3 बीजेपी बन गई हैं. ये हैं नाराज भाजपा, शिवराज भाजपा और महाराज भाजपा. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर खुद सिंधिया तक पार्टी के अंदर किसी भी तरह की गुट होने के आरोपों को गलत ठहराया है और उनका खंडन किया है.लेकिन कांग्रेस इस जुमले के जरिए बीजेपी को घेरने का काम करती रही है. ऐसे में अब सिंधिया ने भी फूट, लूट और झूठ 3 तरह की कांग्रेस बोलकर उनको घेरना शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ेंMP Election: इस पूर्व राज्यपाल के बयान ने मचा दिया हंगामा, कांग्रेस को देना पड़ सकता है जवाब

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT