MP Election: ‘मध्य प्रदेश में बीजेपी ने हार स्वीकार ली’, जानें कमलनाथ ने ऐसा क्यों कहा?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

MP Election: 'BJP has accepted defeat in Madhya Pradesh', know why Kamal Nath said this?
MP Election: 'BJP has accepted defeat in Madhya Pradesh', know why Kamal Nath said this?
social share
google news

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर सत्ताधारी भाजपा (MP BJP) और कांग्रेस (MP Congress) दोनों ताबड़तोड़ तैयारियों में जुटी हैं. बीजेपी ने जहां प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव अभियान समिति का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस ने भी आज यानि एक अगस्त को इलेक्शन कमेटी और कैम्पेन कमेटियों का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक की कमान कमलनाथ और दूसरे की कमान कांतिलाल भूरिया को दी गई है.

मंगलवार को भोपाल में चुनावों को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक ली, जिसमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इधर, भाजपा में दिल्ली के नेताओं को जिम्मेदारियां देने पर कमलनाथ ने तंज कसा है.

 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने कहा- ‘मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है. देश के सभी राज्यों में लगभग यही परंपरा चली आ रही है कि मौजूदा मुख्यमंत्री के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाता है. लेकिन शिवराज जी की भ्रष्ट और नाकाम सरकार ने भाजपा को इतना लाचार कर दिया है कि हर रोज दिल्ली से किसी नेता को शिवराज जी को कवर देने के लिए भेजना पड़ता है.’

ADVERTISEMENT

कमलनाथ ने आगे कहा- ‘शिवराज जी के घोटालों की लिस्ट इतनी बड़ी है कि दिल्ली तो क्या पूरे देश के भाजपा नेता मिलकर भी 1-1 घोटाले का मुकाबला करें तो भी घोटाले कम नहीं होंगे. बेहतर होगा सत्ता के आखिरी तीन-चार महीने में भाजपा झूठी घोषणाएं करने के बजाय प्रायश्चित करे. वैसे बुरे कामों का सियासी मुआवज़ा कोई नहीं भर सकता.’

ADVERTISEMENT

22 हजार से अधिक घोषणाएंं प्रदेश में अधूरी: कांग्रेस 

कांग्रेस सीएम शिवराज सिंह चौहान को घोषणावीर बुलाती है और कहती है कि उनके द्वारा 22,000 से अधिक घोषणाएं अभी प्रदेश में अधूरी हैं. कांग्रेस नेता सैयद जफर ने ट्वीट कर चुटकी लेते हुए कहा- भाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक में उन 22000 घोषणाओं को लेकर गंभीर चिंतन कई नेताओं ने 22000 घोषणाओं को भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग रखी. मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान के हवा हवाई घोषणाओं से त्रस्त है. भाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक में शिवराज विरोधियों ने खोला मोर्चा शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई 22000 घोषणाओं का क्या करें?

ये भी पढ़ें: MP Election: कांग्रेस को कमलनाथ पर भरोसा? अब सौंपी इलेक्शन कमिटी की कमान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT