शिवराज कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, 450 रुपये के सिलेंडर और बिजली बिल को लेकर आई खुशखबरी

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Shivraj Singh Chauhan, Protest, cabinet meeting
Shivraj Singh Chauhan, Protest, cabinet meeting
social share
google news

Shivraj Cabinet Meeting: सीएम शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट ने गुरुवार को कुछ बड़े फैसले लिए. सबसे बड़ी खुशखबरी गैस सिलेंडर और बिजली बिलों को लेकर सरकार ने दी है. कैबिनेट में निर्णय हुआ है कि सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर के 500 रुपए महिलाओं को लौटाए जाएंगे. महिलाओं के आधार से लिंक खाते में इस राशि को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत वापस किया जाएगा. इस प्रकार सावन के महीने में महिलाओं को यह गैस सिलेंडर 450 रुपए का ही पड़ेगा.

सीएम की इस घोषणा के बाद ग्राउंड पर अमल नहीं हो रहा था तो महिलाएं मध्यप्रदेश के कई शहरों में खाली गैस सिलेंडर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं लेकिन गुरुवार को कैबिनेट में निर्णय होने के बाद अब उन महिलाओं को 950 रुपए के गैस सिलेंडर खरीदने पर दिए गए 500 रुपए सरकार द्वारा उनके खातों में वापस भेज दिए जाएंगे और इस प्रकार सावन के महीने में महिलाओं को गैस सिलेंडर 450 रुपए का ही पड़ेगा, जैसा सीएम शिवराज ने घोषणा में कहा था.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि जिन महिलाओं के उज्जवला कनेक्शन हैं, उनके बैंक खातों में यह राशि तत्काल रिफंड कर दी जाएगी. नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट कहा है कि इस स्कीम का लाभ 4 जुलाई 2023 से लेकर 31 अगस्त 2023 के बीच गैस सिलेंडर लेने वालों को ही मिलेगा.

बिजली बिलों को लेकर भी सरकार ने दी अच्छी खबर

बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर भी शिवराज सराकर ने अच्छी खबर दी है. कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि 31 अगस्त 2023 तक के बढ़े हुए सारे बिजली बिल स्थगित किए जाएंगे. सितंबर में ये बिल जीरो आएंगे. बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ता काफी परेशान रहते हैं और समाधान न होता देख कई बार विरोध प्रदर्शन् भी किए गए हैं लेकिन सरकार ने फिलहाल के लिए 31 अगस्त तक जिनके भी बिजली बिल बढ़कर आ रहे हैं, उनके बिलों को स्थगित करने का फैसला लया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये निर्णय भी लिए गए

  • सतपुड़ा भवन के रेनोवेशन पर 167 करोड़ 59 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
  • आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 6 हजार रुपए किए जाएंगे. हर साल एक हजार रुपए की वृद्धि इसमें की जाएगी.
  • आशा पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि को भी 350 से बढ़ाकर 500 रुपए किया जाएगा और अधिकतम 15 हजार रुपए प्रतिमाह देने का निर्णय भी लिया गया है.
  • रीवा में जवा नया अनुभाग बना दिया है, कैबिनेट ने दी मंजूरी.
  • पश्चिम भोपाल बायपास के निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी मिली.
  • रतलाम और छतरपुर में 2 नई नल जल योजनाओं की मंजूरी दी गई.

ये भी पढ़ें MP Election 2023: कौन हैं वीरेंद्र रघुवंशी, जिसने MP चुनाव से ऐन पहले छोड़ दी बीजेपी?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT