राम मंदिर के सवाल पर भड़क गए कमलनाथ, बोले- राम सबके हैं, बीजेपी के पास पट्टा नहीं है…

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

Shocking statement of former CM Kamal Nath regarding Ram mandir, madhya pradesh, mp news, 22 january, ram mandir pran pratishtha, ram mandir, ayodhya ram mandir , ram mandir news, ram mandir inauguration,ram mandir update , ayodhya ram mandir pran
Shocking statement of former CM Kamal Nath regarding Ram mandir, madhya pradesh, mp news, 22 january, ram mandir pran pratishtha, ram mandir, ayodhya ram mandir , ram mandir news, ram mandir inauguration,ram mandir update , ayodhya ram mandir pran
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या का राम मंदिर धार्मिक चर्चाओं के साथ ही सियासी चर्चाओं का भी विषय बना हुआ है. कांग्रेस नेता राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि वे अयोध्या नहीं जाएंगे. उन्होंने राम मंदिर के श्रेय को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.

सोमवार को विधायक की शपथ लेने के बाद कमलनाथ आज छिंदवाड़ा पहुंचे.कमलनाथ तीन दिनों तक छिंदवाड़ा में ही रहेंगे. छिंदवाड़ा पहुंचते ही कमलनाथ से मीडिया कर्मियों ने जब राम मंदिर को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास नहीं

राम मंदिर को लेकर कमलनाथ बोले, “अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है, वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बन रहा है, बीजेपी के पास राम मंदिर का कोई पट्टा नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार बीजेपी की थी तो उनका काम था बनाना मंदिर” वहीं 22 को अयोध्या जाने से भी कमलनाथ ने इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे 22 जनवरी यानी कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या जाएंगे.

देखें वीडियो…

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Loading the player...

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे. छिंदवाड़ा विधानसभा में मिली जीत के बाद कमलनाथ पहली बार कार्यकर्ता और पदाधिकारी से मुखातिब होंगे. वहीं कमलनाथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: शिवराज सिंह चौहान का फिर छलका दर्द, ‘कुर्सी है तो चरण कमल समान, नहीं तो फिर…’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT