अचानक CM शिवराज देने लगे ये कैसे संकेत, पुराने मुख्यमंत्रियों की आई याद, टीम का जता रहे आभार

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Shivraj Singh Chauhan Madhya Pradesh Bhopal BJP fourth list released BJP released the fourth list of MP Assembly candidates MP High Profile Seats
Shivraj Singh Chauhan Madhya Pradesh Bhopal BJP fourth list released BJP released the fourth list of MP Assembly candidates MP High Profile Seats
social share
google news

CM Shivraj Singh Chauhan: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दिनभर अपनी गतिविधियों से लोगों को चौंका दिया. पहले अपने सभी अधिकारियों को बुलाकर उनका आभार जताया और उनके साथ बैठक कर अपने कार्यकाल को याद किया और उसके बाद एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सभी पुराने मुख्यमंत्रियों को याद कर उनके चरणों में वंदन किया. इनमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से संबद्ध रहे मुख्यमंत्री शामिल थे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह से अपने अधिकारियों से बात की और पुराने मुख्यमंत्रियों को याद किया, उसे देखने और सुनने वाले लोगों ने कहा कि इस तरह से बात तो व्यक्ति तब करता है, जब उसका फेयरवेल होता है. बात यही तक नहीं रुकी, बल्कि बाकायदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर खुद बताया कि ‘ मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास में सभी मुख्यमंत्रियों ने अतुलनीय योगदान दिया है; मैं आज उन सभी के चरणों में प्रणाम करता हूं’.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस तरह से अपनी बात रख रहे हैं, उसके बाद मध्यप्रदेश के राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अफवाहों का बाजार बहुत गरम है. कांग्रेस की लीडरशिप ने तो इसे शिवराज की विदाई के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया है. हालांकि बीजेपी की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है कि शिवराज सिंह चौहान को लेकर बीजेपी कोई बड़ा निर्णय लेने जा रही है.

ये भी पढ़ें: MP: क्या बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट से खुश नहीं हैं CM शिवराज? 13 घंटे बाद दी बधाई!

शिवराज के ये 3 बयान आज रहे चर्चा में

1. दिग्गजों के चुनाव लड़ने पर

केंद्रीय नेतृत्व ने अभूतपूर्व निर्णय लिया है. इसने बीजेपी की महा विजय सुनिश्चित कर दी है. अब हमारे सभी दिग्गज चुनाव लड़ेंगे. ये सब देखकर कांग्रेस वालों को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बीजेपी में चल क्या रहा है. कांग्रेस बौखलाहट में है और अनाप-शनाप बाते कर रही है. लेकिन बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

2. पुराने सभी मुख्यमंत्रियों को याद करने पर

सीएम शिवराज ने मप्र के प्रगति और विकास में सभी सीएम के योगदान को याद किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैं अपने सभी पुराने मुख्यमंत्रियों को याद करता हूं और उनके चरणों में वंदन करता हूं. इन सभी का मध्यप्रदेश के विकास में योगदान रहा है. सीएम शिवराज ने सभी का नाम लेते हुए कहा कि स्व.पं रविशंकर शुक्ल, स्व. भगवंत राय मंडलोई , स्व. कैलाश नाथ काटजू, स्व. द्वारका प्रसाद मिश्र, स्व. गोविंद नारायण सिंह, स्व. नरेंद्र चंद्र सिंह, स्व. श्यामाचरण शुक्ल, स्व. प्रकाशचंद्र सेठी, स्व. कैलाशचंद्र जोशी, स्व. वीरेंद्र कुमार सखलेचा, स्व. सुंदरलाल पटवा, स्व. अर्जुन सिंह, स्व. मोतीलाल वोरा और स्व. बाबूलाल गौर जी को उनके योगदान के लिए मैं उनके चरणों में वंदन करता हूं.

ADVERTISEMENT

3. अपने मंत्रियों और अधिकारियों की टीम का आभार जताने पर

आचार संहित लगने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह मंत्रालय के सभी मंत्रियों, सभी विभागों के प्रमुख सचिवों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड जैसे संकट में भी पूरी लगन से काम करने के लिए टीम मध्यप्रदेश का आभार. पौने चार साल की उपलब्धियों पर मंत्रियों और अधिकारियों की मेहनत और तत्परता के लिए धन्यवाद और बधाई. मंत्रियों, सीएस एवं समस्त पीएस का विशेष रूप से आभार. लाड़ली बहना योजना सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के सफलतम क्रियान्वयन के लिए पूरी टीम को बधाई. केन्द्र सरकार की योजनाओं में मध्यप्रदेश के बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी का आभार. मैं आज अत्यंत प्रसन्न हूं, जितने कठिन समय में हमने यह सरकार संभाली थी, और हमने आज जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं वह अद्भुत हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट देने के पीछे निकली चौंकाने वाली कहानी, 15 साल बाद इसलिए BJP लड़ा रही चुनाव

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT