शिवराज फिर क्यों हुए इमोशनल! बोले काहे का CM? मैं तो मामा और भाई ही ठीक हूं?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Shivraj Visit Jabalpur, CM launched Suraj Colony Scheme, CM Decision to legalize illegal colony, MP Assembly Election 2023, MP News, Jabalpur News Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Shivraj Singh Chouhan jabalpur visit, cm shivraj in jabalpur mp, cm
Shivraj Visit Jabalpur, CM launched Suraj Colony Scheme, CM Decision to legalize illegal colony, MP Assembly Election 2023, MP News, Jabalpur News Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Shivraj Singh Chouhan jabalpur visit, cm shivraj in jabalpur mp, cm
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. बस यही वो एक सवाल है, जिसका जवाब इस वक्त मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक में खोजा जा रहा है. विधानसभा का चुनाव जीते सभी सांसदों के इस्तीफें होने के बाद अब बड़ी खबर ये सामने आ रही है, मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान का पत्ता कट सकता है. ANI ने सूत्रों के हवाले ये खबर जारी की है. इस खबर के जारी होने के बाद शिवराज सिंह चौहान का एक बयान पूरे प्रदेश भर में चर्चा में आ गया है.

छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम शिवराज ने एक बयान दिया है. इसमें उन्होंने कहा ” काहे का मुख्यमंत्री, इतनी बहनों का भाई..इस पद से बड़ा कोई और पद हो सकता है क्या? मध्य प्रदेश की ये जीत मैं तुम्हे समर्पित करने आया हूं. मैं आपका मुख्यमंत्री थोड़ी हूं. अपन तो भैया और मामा हैं. एमपी मेरा मंदिर है, इसमें रहने वाली जनता भगवान है और मैं इस मंदिर का पुजारी हूं” इस बयान के बाद से राजनीतिक हलकों में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद की दौड़ की उठापटक से खुद को बाहर मान लिया है.

मध्य प्रदेश में नए चेहरों पर दांव खेल सकती है BJP- ANI

एएनआई ने इसे लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड की है, जिसमें ये संभावना जता दी है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी इस बार नए चेहरों को सीएम बनाकर ला सकती है. पुराने चेहरों को बदला जा सकता है.एएनआई ने ये खबर सूत्रों के हवाले से जारी की है.

अभी से लगे शिवराज लोकसभा की तैयारी में

मध्य प्रदेश चुनाव निपटते ही शिवराज सिंह चौहान अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं, छिंदवाड़ा में उन्होंने कहा कि “हम एक-एक वादा निभाएंगे, आपको वचन देता हूँ दिए गए सभी संकल्पों को बीजेपी सरकार पूरा करेगी. हम आज से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के वक़्त दो घंटे से ज्यादा रात को नही सोता था, मैंने 20 22 घण्टे काम किया है. वैसे ही मैं चैन की सांस नहीं लूंगा ,फिर से मोदी जी को पीएम बनाना है. 29 कि 29 सीटों को बीजेपी को जीताना हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान का पत्ता कटा? मध्यप्रदेश में BJP नए चेहरे को बना सकती है मुख्यमंत्री

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT