‘पूरी दुनिया सुन ले, मैं लाडली बहनों की आमदनी..’, CM शिवराज ने योजना को लेकर लिया ये बड़ा संकल्प

एमपी तक

ADVERTISEMENT

world listen to income of my beloved sisters per month in 10 thousand rs CM Shivraj big resolution
world listen to income of my beloved sisters per month in 10 thousand rs CM Shivraj big resolution
social share
google news

Laldli Bahna Yojna 2.0: मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के दूसरे फेज के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई से शुरू हो गया है और ये 31 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद अगली किस्त की रकम 10 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में भेज दी जाएगी. इस दौरान बुधवार यानि 26 जुलाई को सिंगरौली पहुंचे सीएम शिवराज ने लाडली बहनों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम अपनी बहनों की हर महीने की कमाई को बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा- पूरी दुनिया सुन ले, मेरा संकल्प है, अपनी बहनों की आमदनी हर महीने कम से कम 10,000 रुपये करने की कोशिश करूंगा.

सीएम शिवराज ने कहा- “बहनों तुम्हें कोई तकलीफ नहीं हो इसीलिए तुम्हारे भैया ने तय किया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर पात्र बहना को 1 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं. बहनों तुम्हें 1 हजार रुपए तक सीमित नहीं रहने दूंगा, इस पैसों को बढ़ाकर धीरे-धीरे 3 हजार रुपए करूंगा. ये पैसा नहीं, बहनों का मान और सम्मान है. ये साधारण योजना नहीं है, ये योजना तुम्हारी मान, सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने वाली योजना है.”

सीएम ने कहा- ‘पूरी दुनिया सुन ले, मेरा संकल्प है, अपनी बहनों की आमदनी हर महीने कम से कम 10 हजार रुपये करने की कोशिश करूंगा. 268 ग्राम सभाएं है जो तेंदू पत्ता तोड़ने का काम कर रही है. हमने जल, जंगल और जमीन का अधिकार आदिवासी को देने का काम किया. स्व-सहायता समूह के माध्यम से अनेक काम हो रहे हैं.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

world listen to income of my beloved sisters per month in 10 thousand rs CM Shivraj big resolution
फोटो- सीएम ट्विटर हैंडल से

लाडली बहना सेना बनाएंगे: सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री ने कहा- मैंने लाड़ली बहना सेना बनाने का काम किया है जो महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं को लागू करने का काम करेगी. लाड़ली बहना सेना के अंतर्गत छोटे गांवों में 11 और बड़े गांवों में 21 बहनों की सेना बनेगी. देखो जमाना बदलना है तो सभी का सहयोग आवश्यक है. मां, बहन और बेटी हमारे लिए पूज्यनीय हैं, मेरी बहनों मध्यप्रदेश की धरती पर हमने फैसला किया, अगर बिटिया की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा तो उसको सीधा फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा. हमने दारू के अहातों को बंद करने का काम किया है.

स्थानीय निकाय के चुनाव में बहनों को आधी सीटों पर चुनाव लड़ने का अधिकार दिया. नया जमाना लाने के लिए मैं और भाजपा की सरकार काम कर रही है. हमारी सारी योजनाएं कमलनाथ और कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दी थी.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

चरण पादुका योजना में 200 रुपये दिए जाएंगे: सीएम
सीएम शिवराज ने कहा, ‘मैं घोषणा करता हूं, बैगा जनजाति को अति पिछड़ी जनजाति में सिंगरौली जिले में शामिल कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया, “चरण पादुका योजना” के तहत बहनों को साड़ी, चप्पल, बैंक खाते में छाते के लिए 200 रुपये, भाइयों को जूते और पानी की कुप्पी प्रदान की जाएगी. मेरे वो भाई बहन जो तेंदूपत्ता तोड़ते हैं, वनोपज इकट्ठा करते हैं. आज हम उन सब बहनों के पांव में चप्पल पहनाएंगे और भाईयों को जूता पहनाएंगे. बहनों को साड़ी भेट की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा- ‘उसके साथ साथ जब हम जंगल में जाते हैं तो पानी पीने के लिए अच्छी कूप्पी चाहिए.., तो आज पानी की कुप्पी भी बंटना शुरू होगी ताकि अगर जंगल में प्यास लग जाए तो अपने पास पीने के पानी की अच्छी कुप्पी रहे और हम प्यास बुझा सके. अभी गर्मी बहुत है बरसात का मौसम है तो बताओ बरसात में छाता चाहिए कि नहीं? बहनों और भाइयों, छाता खरीदने के लिए 200-200 रूपए भी आपके खाते में डाले जाएंगे ताकि अपना-अपना छाता खरीद लें.’

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर CM शिवराज ने शहीदों को किया याद, शौर्य स्मारक में अर्पित किए श्रद्धासुमन

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT