बढ़ रही है तल्खी: शिवराज बोले- वोटों की भूख में पागल हो रहे, कमलनाथ ने कहा ये गुंडों की भाषा

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh, MP News, Mp Politics, Shivraj singh Chauhan, kamalnath
Madhya Pradesh, MP News, Mp Politics, Shivraj singh Chauhan, kamalnath
social share
google news

Madhya Pradesh: विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में शांति रास नहीं आती है, कांग्रेस चाहती है कि शांति का टापू न रहे मध्यप्रदेश. यहां दंगे फसाद हों. उन्होंने कहा कि वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए है, दंगे भड़काना चाहते हैं. अब इस पर कमलनाथ ने भी पलटवार किया है. कमलनाथ ने शिवराज के वक्तव्य को सड़क छाप गुंडों की भाषा बताया है.

सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश को शांति का टापू बताते हुए कहा कि कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा है. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि शांति का टापू न रहे मध्यप्रदेश. यहां दंगे फसाद हों. रोजा अफ्तार में एक समुदाय को कह रहे हैं, दंगे भड़क रहे हैं देश में प्रदेश में. सीएम शिवराज ने कहा कि वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए है, दंगे भड़काना चाहते हैं. मध्यप्रदेश को वैमनस्य और अशांति की खाई में झोंकना चाहते हैं. मन ही मन ये कामना करते हैं कि दंगे हो जाएं.

ये भी पढ़ें: पंचायत मंत्री सिसोदिया ने दिग्विजय पर साधा निशाना, कहा- सौदा करके कांग्रेस जॉइन की थी क्या?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस को सद्भाव अच्छा नहीं लगता है
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आश्चर्य होता है कि कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता 2018 के पहले जब मुख्यमंत्री नहीं थे, मुसलमान के बूथ पर 90 प्रतिशत वोट क्यो नहीं मिलते हैं ये वीडियो सबने देखा. सीएम शिवराज ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि वो क्या केवल वोट बैंक मानकर काम करते हैं. कोविड के दौरान भी लाशों को देखकर प्रसन्न होते थे. शिवराज ने कहा कि हमने देखा हनुमान जयंती पर मुस्लिम भाइयों ने पुष्प वर्षा की, ये सद्भाव आपको अच्छा नहीं लगता.

कमलनाथ ने बताई सड़क छाप गुंडों की भाषा
इस पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं. वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर MP बना राजनीति का अखाड़ा, कांग्रेस ने ओढ़ा ‘भगवा चोला’ तो बरसे BJP के दिग्गज

ADVERTISEMENT

8 करोड़ जनता का अपमान
कमलनाथ ने कहा कि मुझे अपने अपमान की फिक्र नहीं है. मैं तो पिछले 44 साल से मध्य प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूं और आखिरी सांस तक करता रहूंगा, लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि मध्य प्रदेश जैसे महान राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति बैठा है. ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है. कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप का षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा.

हर वर्ग की सुख शांति का हरण कर लिया
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी मध्य प्रदेश शांति का टापू था और रहेगा, लेकिन आपने अपने 18 साल के कुशासन में मध्यप्रदेश की शांति भंग कर दी है. जब आप सुबह मीडिया से मुखातिब होकर मुझे गालियां दे रहे थे, तब भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर हजारों कर्मचारी आप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि आपने नौजवानों से रोजगार छीन लिया है, किसानों से उपज का सही मूल्य छीन लिया है, बहनों से उनकी सुरक्षा छीन ली है, अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासियों से सामाजिक न्याय छीन लिया है, पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस का दिया आरक्षण छीन लिया है, सामान्य वर्ग से विकास की संभावनाएं छीन ली हैं. आपने हर वर्ग के जीवन से सुख शांति का हरण कर लिया है.

आपने 18 साल में पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है. कमलनाथ ने कहा कि इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें: सिंधिया ने जयराम रमेश को दी नसीहत, कविताएं कम, इतिहास ज्यादा पढ़ें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT