मणिपुर में फंसे छात्रों को वापस लाने का काम शुरू, CM शिवराज ने छात्रों को फोन पर बंधाया ढाढस

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

The work of bringing back the students trapped in Manipur to the state has started, the CM inquired about the well-being of the students over the phone.
The work of bringing back the students trapped in Manipur to the state has started, the CM inquired about the well-being of the students over the phone.
social share
google news

MP News: मणिपुर हिंसा में फंसे छात्रों को मध्य प्रदेश वापस लाने का काम शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिपुर में फंसे छात्रों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मणिपुर में फंसे छात्रों को वापस निकालने को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से फोन पर चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के बच्चे सुरक्षित है. उन्हें प्रदेश वापस लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय आपसी संपर्क में हैं. बता दें मणिपुर में बहुसंख्यक मैतई समुदाय को कोर्ट की तरफ से अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने कदम उठाने के कोर्ट के निर्णय के खिलाफ आदिवासी समूह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने प्रदेश के छात्रों एवं लोगो से संपर्क कर उन्हे वापस लाने संबंधी जानकारी दी गई एवं आवश्यक प्रक्रियायें पूरी गई. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फिलहाल कुल 50 छात्र एवं लोगो की वापस लाने की व्यवस्था की गई है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले छात्रों एवं लोगो को एलायंस एयरलाइन के माध्यम से कल दोपहर बाद इंफाल से गुवाहाटी लाया जाएगा.

गुवाहाटी से दूसरी एयरलाइन के माध्यम से वापस आने वाले समस्त प्रदेश निवासियों को दिल्ली पहुंचाया जाएगा. दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि वे समस्त छात्रों एवं लोगों के रूकने एवं खाने की समुचित व्यवस्था मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में करे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कल वापस आएंगे बच्चे
दिल्ली से सभी छात्रों एवं लोगो को उनके शहर के निकटतम एयरपोर्ट इंदौर एवं भोपाल के लिए नियमित उड़ानों से वापस लाया जाएगा.इस पूरी प्रक्रिया में अभी तक 24 छात्रों की जानकारी मध्यप्रदेश शासन के पास है.शासन ने कुल 50 लोगो के वापस लाने की फिलहाल व्यवस्था की है.कल दोपहर 12 बजे तक भी 24 छात्रों के अतिरिक्त कोई और वापसी के लिए प्रदेश सरकार से संपर्क करता है, तो उन्हें भी प्रदेश सरकार द्वारा वापस लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मणिपुर में फंसे MP के 20 छात्र, सभी की होगी प्रदेश वापसी; गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT