ड्राइवर के सवाल पर आगबबूला हो गए कलेक्टर, कहा- ‘औकात क्या है तुम्हारी…’ VIDEO वायरल

मनोज पुरोहित

ADVERTISEMENT

Shajapur Collector, Hit and Run law Protest, petrol, petrol kahan milega, bhopal news, indore news, Ruckus continues in Madhya Pradesh, Bus strike in Madhya pradesh, Truck strike, hit and run law crowd at petrol pumps, mp news, indore news, bhopal news,
Shajapur Collector, Hit and Run law Protest, petrol, petrol kahan milega, bhopal news, indore news, Ruckus continues in Madhya Pradesh, Bus strike in Madhya pradesh, Truck strike, hit and run law crowd at petrol pumps, mp news, indore news, bhopal news,
social share
google news

Truck Drivers Protest: केंद्र सरकार के हिट एंड रन को लेकर आए नए कानून के विरोध में शाजापुर में ड्राइवर्स एसोसिएशन ने सोमवार को उग्र आंदोलन करते हुए हाईवे पर चक्काजाम किया था, पूरे प्रदेश में इसे लेकर हाहाकार मचा हुआ है. भोपाल से लेकर इंदौर तक और जबलपुर से लेकर ग्वालियर तक ट्रक ड्राइवर्स हड़ताल पर हैं. इससे पेट्रोल पंप से लेकर रोजमर्रा की चीजों की कमी हो गई और लोग परेशान हैं. इसे लेकर आज यानि मंगलवार को कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवर्स एसोसिएशन की बैठक बुलाई है. इस दौरान कलेक्टर ने कहा, “मैं साफ कह रहा हूं कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा.”

“इस पर एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा अच्छे से बोलो. इतने में कलेक्टर भड़क गए और कहा गलत क्या है? समझ क्या रिया है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? ड्राइवर ने कहा- यही लड़ाई है हमारी कोई औकात नहीं है. कलेक्टर ने कहा लड़ाई ऐसे नहीं होती है. कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है.”

ये भी पढ़िए: Breaking: हाईकोर्ट ने ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल को असंवैधानिक बताया, दिया ये बड़ा आदेश

वीडियो हो रहा है वायरल

Loading the player...

कलेक्टर इतने नाराज हुए कि छा गया सन्नाटा

कलेक्टर के नाराज होते ही कुछ समय के लिए पूरे मीटिंग हाल में सन्नाटा छा गया. उसके बाद ड्राइवर ने माफी भी मांगी. ड्राइवरों के हाईवे पर चक्काजाम के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया. बैठक आयोजित कर ड्राइवरों को समझाने का प्रयास किया आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करो और अपनी बात रखो. इस मामले में कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया चालकों को बैठक कर समझाइश दी जा रही थी, इसी बीच एक चालक ने गलत तरीके से बात की,जिसको लेकर मुझे उन्हें समझाना पड़ा.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़िए: Truck Drivers Protest Live: हड़ताली ट्रक ड्राइवर्स पर बड़ा एक्शन लेने के मूड में सरकार, लागू होगा ये नियम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT