नर्मदा की बाढ़ में फंसी बुजुर्ग, पर पालतू कुत्ते के लिए घर छोड़ने को नहीं हुई तैयार, जानें फिर

जय नागड़ा

ADVERTISEMENT

Elderly woman trapped in Narmada flood leave home for pet dog video viral
Elderly woman trapped in Narmada flood leave home for pet dog video viral
social share
google news

MP Heavy Rain: इंसान और पशुओं के रिश्ते कितने प्रगाढ़ होते हैं कि एक बुजुर्ग महिला अपना घर बाढ़ से घिर जाने के बावजूद घर से निकलने को महज इसलिए तैयार नहीं थी कि उस झोपड़े में उसका पालतू कुत्ता भी था. यह भावुक कर देने वाला मामला ओंकारेश्वर का है, जिसका पूरा वीडियो यह कहानी खुद बयां कर देता है. नर्मदा की बाढ़ से घिरी महिला की जब जान पर बन आई, तब उसे पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद  जबर्दस्ती निकाला, लेकिन उसे चैन तब आया जब उसके पालतू कुत्ते को भी रेस्क्यू कर लिया गया. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

मामला शनिवार का है, जब ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट खोल दिए गए, पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी थी. सुबह जब हालात ज्यादा बिगड़ने लगे और लोगों के घरों में पानी घुसने लगा तो स्थानीय प्रशासन ने निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी. अधिकांश लोग अपना घर बाढ़ के पानी से घिरता देख जरुरी सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए.

देखिए बुजुर्ग के रेस्क्यू का वायरल Video

Loading the player...
ये भी पढ़ें: भारी बारिश से नर्मदा ने दिखाया रौद्र रूप, खंडवा-खरगोन में बिगड़े हालात; महेश्वर के किले में घुस रहा पानी

बुजुर्ग महिला ने कहा- मैं मर जाऊंगी, लेकिन

लेकिन एक 65 वर्षीया बुजुर्ग महिला सुशीला बाई अपना घर छोड़ने को तैयार नहीं थी. पास-पड़ोस के लोगों ने बताया कि इस घर में वो अकेली रहती हैं, एक पालतू कुत्ते के साथ. कुत्ते को वह छोड़कर नहीं जाना चाहती. ऐसे में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पहले खुद बाहर आने की समझाईश दी, लेकिन वह कुत्ते को पहले बाहर ले जाने की जिद पर अड़ गईं. घर के बाहर बाढ़ का पानी बढ़ रहा था, लहरों के थपेड़े तेज़ हो रहे थे तब पुलिस का भी दम फूलने लगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

उस बुजुर्ग महिला को फिर जबर्दस्ती पकड़कर घर से बाहर निकालकर सुरक्षित किया गया, लेकिन वह तब तक बैचेन दिखी जब तक उसका कुत्ता भी रेस्क्यू कर उसके पास नहीं आ गया. बाहर निकलने पर बुजुर्ग महिला जिद पर अड़ गई की मैं मर जाऊंगी अगर मेरे पालतू कुत्ते को नहीं निकाला तो टीम द्वारा सावधानी से डरे-सहमे कुत्ते को भी सकुशल निकाला गया.

ये भी पढ़ें: MP Weather: नर्मदा खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर, ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट खोले

ओंकारेश्वर बांध नर्मदा ने दिखाया रौद्र रूप

ओंकारेश्वर में बांध का पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. जब हालात ज्यादा बिगड़ने लगे तो लोगों के घरो में पानी घुसने लगा. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों को निचली बस्तियों में घर खाली करने को आगाह किया. ओंकारेश्वर डैम के 23 से ज्यादा गेट खोले गए है, जिससे बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है.

ADVERTISEMENT

महेश्वर में नर्मदा ने तोड़े रिकॉर्ड

महेश्वर में उफनती नर्मदा नदी ने 2013 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बारिश का पानी अष्ट पहलू की सीढ़ियों को डुबोते हुए किला परिसर में घुस गया. नर्मदा का पानी अहिलेश्वर मंदिर तक पहुच गया और भगवान काशी विश्वनाथ के गर्भगृह पानी भर गया. अगर लगातार इस तरह बारिश होती रही तो 1961 की बाढ़ का रिकॉर्ड टूटने की कगार पर पहुंच गया था.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: इंदौर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 200 फंसे लोगों का किया रेस्क्यू, आज भी हैवी रेन का रेड अलर्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT