MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, ग्वालियर-चंबल को लेकर की ये बड़ी मांगें

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सोमवार शाम को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की.

point

सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल को लेकर की ये बड़ी मांगें.

Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र और संभाग के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोमवार को रेल क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेक्ट, रेल लाइन विस्तार, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और ग्वालियर में आईटी कंपनी खोलने जैसे विषयों को लेकर केंद्रीय आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात की. 

सिंधिया ने ट्रेनों को लेकर की बड़ी मांग

सोमवार शाम को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने क्षेत्र के कुछ स्थानों पर रेल लाइन की बढ़ोतरी, कई नई ट्रेनों के परिचालन, कुछ पुरानी ट्रेन जो बंद हो गई हैं उनका पुनः परिचालन, कई ट्रेनों के क्षेत्र के स्टेशन पर रुकने और समय में बदलाव और माल गाड़ी के आने-जाने,माल उतारने-चढ़ाने को लेकर अधोसंरचना के निर्माण की मांग की है.

सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की. उन्होंने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तार और नवनिर्माण की गति बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने ग्वालियर में आईटी पार्क में कम्पनियों की स्थापना को लेकर शहर में आईटी कॉन्क्लेव आयोजन की भी मांग की.

ग्वालियर में IT कंपनियों की स्थापना को लेकर चर्चा 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से ग्वालियर में आईटी शहर के संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिलाया. ग्वालियर में आईटी पार्क में कंपनियों की स्थापना और शहर में आईटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए आईटी कॉन्क्लेव आयोजन कराने की भी मांग की. उन्होंने अश्विनी वैष्णव को ग्वालियर में कई आईटी कॉलेज के होने की बात बताई और उन्हें कहा कि ग्वालियर प्रतिवर्ष हज़ारों आईटी विषय से एक्स्पर्ट बन रहे हैं, इन्हें यहां कंपनियां स्थापित होने से रोजगार के और मौके मिलेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सिंधिया ने की कौन सी मांगें?

2013 से चली आ रही मांग चंदेरी से ललितपुर वाया पिपरई 80 किलोमीटर ली नई रेल लाइन की स्वीकृति. 
बिराल नगर रेलवे स्टेशन का हो पुनः निर्माण, बिराल नगर रेलवे स्टेशन पर रुके और ज्यादा ट्रेनें.
गुना-अशोकनगर स्टेट हाईवे पर सिंहवासा रेलवे क्रॉसिंग पर नए आरओबी का निर्माण.
झाँसी -शिवपुरी से लेकर सवाई माधोपुर पर तक हो नई रेल लाइन का निर्माण.
ग्वालियर-गुना इंटरसिटी रात में भी चलाई जाए. 
कोटा-इंदौर एक्सप्रेस गुना में भी रुके. 

यहां नई ट्रेनें चलाने की मांग

ग्वालियर शिवपुरी -गुना-अशोकनगर से कटरा तक नई टेन का संचालन.
उज्जैन-जसडीह (गोंडा - झारखंड)-पानाथेशन (झारखंड)वाया गुना -शिवपुरी ग्वालियर.
कोटा-अयोध्या  अथवा उज्जैन अयोध्या की नई ट्रेन (गुना-अशोकनगर- शिवपुरी होते हुए).
ग्वालियर - बेंगलुरु नई ट्रेन वाया शिवपुरी -गुना-अशोकनगर-बीना का परिचालन.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP News: रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में सरकार को मिले ₹17,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, अदाणी समेत कई कंपनियां करेंगी निवेश

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT