बारिश के लिए टोटका: गधे को माला पहनाई, हाथ जोड़े; फिर पटेल काे बैठाकर श्मशान घाट तक घुमाया

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

indore mein gadhe ki barat nikli barat of ass in indore rau in indore mau mahu news mp news
indore mein gadhe ki barat nikli barat of ass in indore rau in indore mau mahu news mp news
social share
google news

INDORE News:  प्रदेश भर में मानसून (Mansoon) पर ब्रेक लगा हुआ है. जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब इसी के चलते अच्छी बारिश नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने अब एक बार फिर टोटकों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. महू के ग्राम जामली में बुधवार को बारिश के लिए ग्रामीणों ने गांव के पटेल को गधे पर बैठाकर घुमाया. गांव के श्मशान घाट की सात बार परिक्रमा कर नाराज भगवान भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने की कामना की है.

दरअसल किसानों की सोयाबीन की फसल पकने की स्थिति में आ चुकी है. साथ ही आलू की बोवनी हो चुकी है, लेकिन पिछले 15 दिनों से अच्छी बरसात नहीं होने की वजह से किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है. यही कारण है कि किसान अब टोने-टोटके का सहारा लेने को मजबूर हैं.  

Loading the player...

अच्छी बारिश के लिए टोना-टोटका

गांव के लोगों का कहना है कि “पुरानी मान्यता है कि इस तरह के टोटके करने से कहीं ना कहीं भगवान इंद्र प्रसन्न होते हैं और बारिश भेजते हैं. इसके पहले भी हमारे पूर्वजों द्वारा इस तरह के टोटके पानी बरसने को लेकर करते थे. और अच्छी बारिश होती थी. इसीलिए ये टोटका किया गया है. इस बार कम बारिश होने के चलते किसानों की सोयाबीन फसलों को तो नुकसान हो रहा है. आने वाले दिनों में पीने के पानी की भी समस्या हो जाएगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

गांव के सरपंच या फिर मुखिया को बैठाया जाता है गधे पर

पुराने दौर में बारिश नहीं होती थी तो रूठे भगवान इंद्र को मनाने के लिए गांव के राजा या किसी पटेल को गधे पर बैठकर सवारी निकाल कर गांव के बाहर मुक्तिधाम तक ले जाया करते थे. और देवी देवताओं की पूजा कर बारिश की प्रार्थना करते थे. गांव में पहले के सरपंच और पटेल ही गांव के मुखिया होते हैं. इसलिए ग्रामीणों ने जामली गांव के पटेल को गधे पर बिठाकर उनकी सवारी निकली जाती थी. आस्था है कि इस तरह के टोटका करने से नाराज भगवान इंद्र प्रसन्न होते हैं और अच्छी बारिश करते हैं.

ये भी पढ़ें: Khargone: स्वास्थ्य सुविधाएं भगवान भरोसे! ड्यूटी से गायब मिले जिले भर के CHO कर्मचारी, मरीज परेशान

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT