Breaking: सात IAS अफसरों के तबादले, भोपाल-इंदौर कलेक्टर बदले; ये बने भोपाल DM

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

Mohan yadav govt, reshuffles 7 IAS officers, Bhopal-Indore collector, Kaushlendra Vikram Singh, Bhopal collector, IAS Officers Transfer mp news
Mohan yadav govt, reshuffles 7 IAS officers, Bhopal-Indore collector, Kaushlendra Vikram Singh, Bhopal collector, IAS Officers Transfer mp news
social share
google news

MP IAS Transfers: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर रही है. इसी क्रम में आज महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए सात आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इस तबादले की खास बात ये रही कि भोपाल और इंदौर के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. भोपाल की कमान आशीष सिंह की जगह कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दी गई है. वहीं आशीष सिंह को भोपाल से ट्रांसफर कर इंदौर का कलेक्टर बना दिया गया है.

Mohan yadav govt, reshuffles 7 IAS officers, Bhopal-Indore collector, Kaushlendra Vikram Singh, Bhopal collector, IAS Officers Transfer mp news
आशीष सिंह को इंदौर और कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल कलेक्टर बनाया गया है. फोटो- एमपी तक

ये भी पढ़िए: Breaking: ड्राइवर की ‘औकात’ पूछने वाले कलेक्टर पर बड़ी कार्रवाई, शाजापुर से हटाया

जबलपुर कलेक्टर का भी कर दिया तबादला

इंदौर के कलेक्टर रहे इलैया राजा टी को अब प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम बना दिया गया है. इससे पहले कल मोहन सरकार ने जबलपुर कलेक्टर समेत कुछ अन्य अफसरों के तबादले किए थे. एमपी तक ने पहले ही बता दिया था कि मोहन सरकार बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी करने जा रही है. इसी क्रम में एक के बाद एक हर रोज कलेक्टरों के ट्रांसफर आदेश निकल रहे हैं. आज 7 आईएएस अधिकारियों के तबादला किए गए हैं.

ये भी पढ़िए: कौशलेंद्र विक्रम सिंह बने भोपाल कलेक्टर, अविनाश लवानिया समेत 19 आईएएस के तबादले, देखें लिस्ट

कौन हैं कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जाे बने भोपाल कलेक्टर

IAS अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह इससे पहले ग्वालियर कलेक्टर के पद पर कार्यरत रहे हैं. उन्होंने ग्वालियर में कलेक्टर का कार्यभार संभालते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों के समय कार्यरत रहे हैं. उन्होंने दिव्यांगों को राशन देने के लिए मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना की शुरुआत की थी और हाल ही में उन्हें मुख्यमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कलेक्टर आशीष सिंह से पहले भोपाल में भाजपा सरकार बनने के बाद जून 2020 में 2009 बैच के आइएएस अधिकारी अविनाश लवानिया को भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने कोरोना महामारी के समय में एक अहम भूमिका निभाई, शहर से लेकर गांवों में लोगों के लिए कोरोना से बचाव के लिए प्रयास किए और स्वास्थ्य सेवाओं, कोरोना टीकाकरण आदि का बेहतर संचालन कराया.

ये भी पढ़िए: 2 दिन में बदला आदेश, चार्ज लेने से पहले कौशलेंद्र विक्रम का ट्रांसफर, अब ये IAS होंगे भोपाल कलेक्टर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT