रोशनी यादव की कमलनाथ के साथ वायरल हुई फोटो, बीजेपी में मची खलबली

मयंक दुबे

ADVERTISEMENT

Photo of BJP leader Roshni Yadav with Kamal Nath went viral, know why it is being discussed
Photo of BJP leader Roshni Yadav with Kamal Nath went viral, know why it is being discussed
social share
google news

MP Political News: मध्यप्रदेश में जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे ही नेताओं के पाले बदलने का सिलसिला तेजी पकड़ रहा है. दीपक जोशी के बाद बीजेपी से नेताओं का जाने का जो दौर शुरू हुआ वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला  पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र वधू और भाजपा नेत्री रोशनी यादव की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ऐसे में उनके इस दावे को बल मिल गया है, कि परिस्थिति चाहे कुछ भी हो वह निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी, गौरतलब है कि इससे पूर्व रोशनी यादव ने खुले तौर पर चुनाती दी थी, कि वो जनता के हितों के लिए निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी.

सोशल मीडिया पर रोशनी यादव की कांग्रेस नेताओं के साथ लगातार वायरल हो रही तस्वीरों ने सियासी महकमों में हलचल पैदा कर दी है. रोशनी इसके पूर्व में भी कई बार आगाह कर चुकी है, और बोल चुकी है कि जनता के हितों और उनकी सेवा के लिए उसे निर्दलीय भी चुनाव लड़ना पड़ा तो वो लड़ेगी. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनकी वायरल फोटो ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने को तैयार है.

ये भी पढ़ें: अरुण यादव का सिधिंया परिवार पर हमला, बोले- ‘धोखेबोज’ कांग्रेस में वापसी पर कही ये बड़ी बात

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पार्टी बदलने के कयास अनायास ही लगाए जा रहे- रोशनी
प्रेसवार्ता में उन्होंने खुले तौर पर एलान किया था कि वो जनता की आवाज पर निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस में जाने के कयास के मामले में रोशनी यादव ने कहा कि कयास तो अनायास लगते ही है. एक कविता के माध्यम से उन्होंने कहा कि गर्म तपती दोपहर है नारियों की जिन्दगी, एक पथरीली डगर है. सदा नारियों की जिंदगी ही दांव पर लगती है.

‘निवाड़ी की बेटी बहन होने नाते उतरूंगी चुनावी मैदान में’
रोशनी यादव ने कहा- ‘मैं निवाड़ी विधानसभा की बेटी और बहन हूं. इसके नाते विधानसभा की लाज व आन इस बेटी पर टिकी हुई है. यहां की महिलाओं व बेटियों का साफ कहना है कि दीदी आपको इस बार निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ना है. नारी सम्मान के लिए और नारी की लाज बचाने के लिए मुझे चुनाव लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी स्पष्ट बोल चुकी हूं कि मैं चुनाव लडूंगी और आज भी अपने वादे पर अड़ी हूं.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें:  कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ को बताया ‘ठग’ बोले- इनकी धोखाधड़ी के खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगा

ADVERTISEMENT

अगर पार्टी टिकट नहीं देगी तो निर्दलीय लडूंगी- रोशनी
‘कोई पार्टी टिकट नहीं दे तो निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव लडूंगी. कमलनाथ के साथ वायरल फोटो पर रोशनी यादव ने कहा कि कमलनाथ और शिवराज सिंह मेरे पिता तुल्य है पारिवारिक सम्बंध है.उनके साथ कई फोटो वायरल हो सकते है. उनसे कई बार मुलाकात की है. शीर्ष नेतृत्व है और उन्होंने एक पिता के समान अच्छा मार्गदर्शन दिया है. यदि इस बेटी से कुछ उम्मीद कर आशीर्वाद देंगे तो मैं उस पर खरा उतरूंगी.’

पुराने कार्यकर्ताओं को सता रहा टिकट कटने का डर
रोशनी के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद भाजपा में तो खलबली थी ही लेकिन अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनके वायरल फोटो ने जिले के कांग्रेस नेताओ में भी खलबली पैदा कर दी है. पिछले कई वर्षों टिकट की बाट जोहे कांग्रेस का जमीनी कार्यकर्ताओ को एक बार फिर यह डर सताने लगा है, कि कहीं इस बार भी बाहरी प्रत्याशी को टिकट न मिल जाए और उनका यह दर्द सोशल मीडिया पर दिखाई भी देने लगा है.

ये भी पढ़ें: ओडिशा ट्रेन हादसा: दिग्विजय सिंह बोले- ‘रेलमंत्री के इलाके में एक्सीडेंट हुआ, इस्तीफा दें’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT