कूनो चीता सफारी से आई Good News, खुद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी ये बड़ी जानकारी

खेमराज दुबे

ADVERTISEMENT

kuno national park, Kuno cheetak safari, New cubs, Good news, mp news, madhya pradesh news, new year 2024, kuno cheetah safari, mp news, breaking news
kuno national park, Kuno cheetak safari, New cubs, Good news, mp news, madhya pradesh news, new year 2024, kuno cheetah safari, mp news, breaking news
social share
google news

Kuno National Park: देश की इकलौती चीता सफारी कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खुश खबरी. मादा चीता ज्वाला ने 3 शावकों को जन्म दिया है. नामीबिया से लाई गई मादा ज्वाला अभी बड़े बाड़े में बंद है. केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर पोस्ट कर ये बड़ी जानकारी साझा की है. प्रोजेक्ट चीता के तहत 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे, जिनमें मादा चीता ज्वाला भी शामिल थी.

केंद्रीय मंत्री ने वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- “कूनो के नए शावक! ज्वाला नाम की नामीबियाई चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है. यह नामीबियाई चीता आशा द्वारा अपने शावकों को जन्म देने के कुछ ही सप्ताह बाद आया है. देश भर के सभी वन्यजीव अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और वन्यजीव प्रेमियों को बधाई.”

कूनो नेशनल पार्क में अब धीरे-धीरे चीतों का कुनबा बढ़ने लगा है, पिछले दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नामीबिया से लाई गई आशा द्वारा 3 शावकों को जन्म देने के बाद अब नामीबिया की चीता ज्वाला ने भी 3 चीतों को जन्म देकर खुशी बढ़ा दी है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक ज्वाला ने 20 जनवरी को इन शावकों को जन्म दिया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़िए: कूनो से आई बड़ी खुशखबरी, मादा चीता ने बढ़ाया कुनबा; जानें कितने चीतों का हुआ जन्म

यहां बता दें कि प्रोजेक्ट चीता के तहत 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे, जिनमें मादा चीता ज्वाला भी थी. ज्वाला अभी बड़े बाड़े में बंद है और गत 20 जनवरी को 3 शावकों को जन्म दिया है. इससे पहले पिछले साल 24 मार्च को मादा चीता ज्वाला पहली बार मां बनी थी उसने 4 शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से 3 की मौत हो गई, जबकि एक शावक अभी जीवित है और अब 9 माह का है.

ADVERTISEMENT

कूनो में अब कुल 20 हो गए चीता

कूनो नेशनल पार्क में अब कुल 20 चीते हो गए हैं. इनमें पहले 13 वयस्क और 4 शावक मौजूद थे. आज 3 शावक नन्हें मेहमान बनकर आए हैं. लिहाजा चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है. 2 वयस्क चीते पवन और वीरा अभी खुले जंगल में हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़िए: कूनो चीता प्रोजेक्ट को बड़ा झटका, एक और चीते की मौत; नामीबिया से लाया गया था…

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT